अमरावतीमुख्य समाचार

55 वर्ष से अधिक आयुवाले पुलिस कर्मी करेंगे ‘वर्क फ्रॉम होम’

राज्य सरकार ने लिया बडा निर्णय

अमरावती/दि.6– विगत कुछ दिनों के दौरान महाराष्ट्र में बडे पैमाने पर पुलिस कर्मचारी कोविड संक्रमण की चपेट में आ रहे है. यह बात ध्यान में आने पर राज्य सरकार ने एक बडा व महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए 55 वर्ष से अधिक आयुवाले पुलिस कर्मचारियों को ‘वर्क फ्रॉम होम’ यानी घर पर रहकर काम करने का आदेश दिया है. इस संदर्भ में राज्य के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने आज जानकारी देते हुए बताया कि, इससे पहले भी कोविड संक्रमण की दो लहरों के दौरान इसी तरह का फैसला लिया गया था. हालांकि इस फैसले की वजह से पुलिस दल को कुछ हद तक मनुष्यबल की कमी का सामना करना पडेगा. किंतु सबसे पहली प्राथमिकता कर्मचारियों की सुरक्षा है.
उल्लेखनीय है कि, गत रोज ही राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की उपस्थिति में राज्य टास्कफोर्स व स्वास्थ्य महकमे की बैठक संपन्न हुई. जिसमें कोविड संक्रमण की वजह से उपजनेवाले हालात का सामना करने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. कोविड के डेल्टा प्लस तथा ओमिक्रॉन वेरियंट की वजह से आ सकनेवाली तीसरी लहर के दौरान डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों तथा पुलिस कर्मियों के सबसे अधिक कोविड संक्रमण की चपेट में आने की संभावना है. जिससे हेल्थलाईन वर्कर्स व फ्रंट लाईन वर्कसवाले क्षेत्र को काफी तनाव का सामना करना पड सकता है. इस बात के मद्देनजर अभी से संभावित खतरे को टालने हेतु प्रतिबंधात्मक उपाय किये जा रहे है. इसके तहत 55 वर्ष से अधिक आयुवाले पुलिस कर्मचारियों को फिलहाल ‘वर्क फ्रॉम होम’ करने का निर्देश दिया गया है.

Related Articles

Back to top button