
अमरावती/दि.21– पडोस में रहने वाली नाबालिग युवती पर पुलिस कर्मचारी ने ही दुराचार का प्रयास किया. यह घटना नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र में उजागर हुई. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने तत्काल संबंधित जवान को निलंबित कर दिया. निलंबित जवान का नाम तपोवन निवासी अरविंद विठ्ठल सोलंकेे है.
पुलिस जवान अरविंद सोलंके यह आयुक्तालय के नियंत्रण कक्ष के डायल 112 में कार्यरत है. लेकिन दिसंबर 2024 से वह अवकाश पर है. साथ ही पत्नी और एक छोटे बेटे के साथ वह तपोवन परिसर के एक अपार्टमेंट में रहता है. पीडिता भी उसी अपार्टमेंट में परिवार के साथ रहती है. इस कारण दोनों परिवार में अच्छे संबंध है. अरविंद ने पीडिता के वॉट्सएप पर संदेश भेजा था कि, वह उसे काफी पसंद है और वह उससे प्यार करता है. साथ ही जल्द शादी करेगा. वह इमारत के नीचे रहकर पीडिता को हमेशा देखता था और हाथ से ईशारे करता था. लेकिन पीडिता ने उसे प्रतिसाद नहीं दिया. इस कारण वह उसका पीछा करने लगा. वह पीडिता को अपने साथ बातचीत करने अन्यथा घर के सदस्यों को परेशान कर उन पर झूठे मामले दर्ज कर फंसाने की धमकी भी देने लगा था. इस कारण पीडिता ने भयभीत होकर घर के बाहर निकलना भी बंद कर दिया. 8 से 10 दिन पूर्व पीडिता घर से नीचे आ रही थी, तब अरविंद ने उसे पार्किंग में पकडा और उसका हाथ पकडकर अपने पास खींचा. इस समय वह उसके साथ गलत हरकत करने का प्रयास करने लगा. इस कारण पीडिता ने चिखना शुरु किया. पश्चात आपबीती अपनी मां को बतायी. तत्काल पीडिता की मां ने पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज की. नांदगांव पेठ पुलिस ने बाललैंगिक अत्याचार का मामला दर्ज कर अरविंद सोलंके की तलाश शुरु की है, लेकिन वह शहर से फरार है.