सडक हादसे में पुलिस कर्मी की मौत
पोहरा मार्ग पर अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

* दुपहिया पर सवार थे पुलिस कर्मी संजय गायकवाड
अमरावती /दि. 27– समिपस्थ चांदुर रेलवे मार्ग स्थित पोहरा परिसर में अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार दिए जाने के चलते दुपहिया पर सवार पुलिस कर्मी संजय गायकवाड की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा कल रविवार 26 जनवरी को दोपहर 12 से 1 बजे के दौरान घटित हुआ. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया तथा हादसे के लिए जिम्मेदार रहनेवाले अज्ञात वाहन की तलाश करनी शुरु की गई.
इस संदर्भ में पुलिस द्वारा व्यक्त किए गए अनुमान के मुताबिक वडाली परिसर में रहनेवाले पुलिस कर्मी संजय गायकवाड अपनी दुपहिया क्रमांक एमएच-27/7222 पर सवार होकर पोहरा परिसर से गुजर रहे थे. तभी किसी अज्ञात वाहन ने गायकवाड की दुपहिया को जोरदार टक्कर मारी और इस हादसे में संजय गायकवाड की मौत हो गई. इसी अनुमान के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच करनी शुरु की है. वहीं समाचार लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया था कि, पुलिस कर्मी संजय गायकवाड इस समय किस पुलिस थाने में पदस्थ थे.