घायल के पिता शेख जमिल ने लगाया आरोप
पुलिस आयुक्त से लगाई न्याय की गुहार
अमरावती- / दि. 22 शेख जाहेद शेख जमील नामक लडके का वाहन एक पुलिस कर्मचारी वाहन से जा भीडा था. जिसमें उसका एक पैर फैक्चर हो गया. इसकी शिकायत देने पर सिटी कोतवाली पुलिस शिकायत न लेते हुए उल्टा केस लगाने के लिए धमका रहे है. संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई कर न्याय दे, ऐसी मांग करते हुए घायल के पिता शेख जमील शेख रहमान ने पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंपा.
सौंपे ज्ञापन में शेख जमील ने कहा है कि, उनका बेटा शेख शहजाद जयस्तंभ चौक के एक मोबाइल शॉप में काम करता है. दुकान मालिक ने उसे मोबाइल के डिस्प्ले लाने के लिये उनकी मोटरसाइकिल से शाम के वक्त भेजा था. सिटी कोतवाली के दो पुलिस कर्मचारी शराब की नशे में थे. उन्होंने उनके बेटे के वाहन को टक्कर मारी. जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया. वह जगह पर ही पडा रहा, मगर उसे अस्पताल नहीं पहुंचाया. इस बारे में मोबाइल शॉप के मालिक को भी जानकारी मिली. उन्होंने लडकों को मोबाइल शॉप में उठाकर ले गये. इसकी जानकारी मिलते ही शेख जमील वहां पहुंच गए और पुलिस थाने में गए. वहां शिकायत देने का कहा गया. परंतु उन्हें उनके बेटे पर ही अपराध दर्ज करने की धमकी दी गई. शेख जमिल के बेटे का पैर फैक्चर हो गया है. उनका परिवार मजदूरी करता है, इस वजह से उन्हें मुआवजा दिलाने के साथ ही दोषी आरोपियों पर कडी कार्रवाई कर न्याय दिलाये, ऐसी मांग भी ज्ञापन के माध्यम से की गई.