अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पुलिस कर्मी के बेटे ने फांसी लगाकर दी जान

मौलाना आजाद कालोनी की घटना

अमरावती/दि.6 – स्थानीयशहर पुलिस आयुक्तालय  में सहायक पुलिस उपनिरीक्षक के तौर पर कार्यरत रहने वाले शेख हकीम के 22 वर्षीय बेटे शेख आवेस ने मौलाना आजाद कालोनी निवासी अपने घर की उपरी मंजिल पर स्थित कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह जानकारी मिलते ही परिवार के सदस्यों ने तुरंत चिखपुकार मचाते हुए पुलिस को सूचित किया. पश्चात पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया. पता चला है कि, 22 वर्षीय शेख आवेस विगत कुछ समय से मानसिक बीमारी से जुझ रहा था और संभवत: मानसिक संतुलन बिगडा हुआ होने के चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया.

इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक इस समय सिटी कोतवाली पुलिस थाने में बतौर एएसआई पदस्त रहनेवाले शेख हकीम अपनी पत्नी, दो बेटों व एक बेटी तथा दो भाईयों के परिवार सहित मौलाना आजाद कालोनी में रहते है. कल शाम 5 बजे के आसपास एएसआई शेख हकीम अपनी ड्यूटी पर गये हुए थे तथा उनकी पत्नी व बेटी किसी काम से बाहर गये हुए थे. साथ ही छोटा बेटा शेख मुजाहिद (20) भी किसी काम से बाहर गया हुआ था. जब शेख हकीम की पत्नी व बेटी बाहर से घर वापिस लौटे, तो उन्हें बडा बेटा शेख आवेस (22) घर में दिखाई नहीं दिया. तो बेटी ने उपर के कमरे में जाकर देखा, तब कमरे के भीतर शेख आवेस सिलिंग फैन से रस्सी के फंदे पर लटका दिखाई दिया. जिसकी चीखपुकार सुनकर परिवार के सभी लोग तुरंत उपरी मंजिल पर स्थित कमरे की ओर दौडे. साथ ही इसकी सूचना तुरंत ही नागपुरी गेट पुलिस थाने को दी. जिसके बाद नागपुरी गेट पुलिस के दल ने मौके पर पहुंचते हुए पंचनामा किया तथा शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया.
इस संदर्भ में मृतक शेख आवेस के चाचा शेख वाजिद शेख हसन (39) द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर नागपुरी गेट पुलिस ने बीएनएस की धारा 194 के तहत मर्ग दाखिल किया.

Back to top button