अमरावती

अंजनगांव-दर्यापुर रास्ते पर पुलिस वालों से वाहन चालक परेशान

बेवजह हाथ देकर चालान के नाम पर वसूल रहे २०० रुपए

  • अवैध तरीके से किये जा रहे यातायात पर पुलिस मेहरबान

अंजनगांव सुर्जी प्रतिनिधि/दि. ८ – रहिमापुर पुलिस थाना क्षेत्र के कुछ पुलिस कर्मचारी दर्यापुर-अंजनगांव रास्ते पर खडे रहकर मोटरसाइकिल चालकों को बेवजह हाथ देकर रोकते है और चालान फाडने की धमकी देते हुए २००रुपए वसूल करते है. जबकि इस मार्ग पर वाहनों का अवैध तरीके से यातायात जोरों पर शुरु है, उनपर पुलिस मेहरबान है, इस परेशानी से मुक्ति दिलाएं, ऐसी मांग यहां के नागरिकों व्दारा की जा रही है.
कोरोना की वजह से नागरिक पिछले छह माह से घर में ही थे. मगर लॉकडाउन में कुछ राहत मिलने के कारण नागरिक अब मोटरसाइकिल से आने जाने लगे हैं. परंतु रहिमापुर पुलिस थाने के कुछ यातायात पुलिस कर्मचारी रास्ते पर खडे होकर लोगों को परेशान कर रहे है और वाहन चालकों को बेवजह रोककर चालान काटने की धमकी देते है. चालान नहीं कटवाना है तो २०० रुपए दो, ऐसी मांग की जाती है, इससे मोेटरसाइकिल चालक परेशान हो गए है. वरिष्ठ अधिकारी इस ओर ध्यान देकर जनता को इस मुशिबत से मुक्ति दिलाए, ऐसी मांग लोगों व्दारा की जा रही हैं.

Related Articles

Back to top button