अमरावतीमुख्य समाचार

सीसीटीवी में कैद है पुलिस की करतूत- एड. आशिष देशमुख

प्रिविलेंज कमेटी करेंगी मामले की जांच

* कल लोणावला की बैठक में होगा कमेटी का गठन
* जिला वकील संघ के आंदोलन को राज्य भर से समर्थन
अमरावती/दि.28– शहर के गाडगे नगर पुलिस थाने में जिला वकील संघ के अध्यक्ष एड. अंकुश तागडे के साथ हुए मारपीट व अमानवीय बर्ताव के निषेध में जिला वकील संघ का बेमियादी कामबंद आंदोलन शुरु है. इस आंदोलन के तीसरे दिन महाराष्ट्र एण्ड गोवा बार काउंसिल के सदस्य तथा पूर्व अध्यक्ष एड. आशिष देशमुख ने जिला बार काउंसिल से भेट कर मामले की जानकारी ली. विगत 3 दिनों से जिला वकील संघ का कामबंद आंदोलन शुरु है, लेकिन अभी तक इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई है. इसलिए इस मामले की जांच बार काउंसिल प्रिविलेंज कमेटी को सौंपने का निर्णय किया गया है. कल रविवार को लोणावला स्थित सिंहगढ लॉ कॉलेज में बार काउंसिल महाराष्ट्र एण्ड गोवा की महत्वपूर्ण बैठक होंगी. इस बैठक में एडव्होकेट एक्ट 1961 अंतर्गत बार काउंसिल प्रिविलेंज कमेटी का गठन किया जाएंगा. यह कमेटी मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई का प्रस्ताव लोकायुक्त को प्रस्तुत करेंगी. ऐसी जानकारी बार काउंसिल महाराष्ट्र एण्ड गोवा के सदस्य एड. आशिष देशमुख ने दी.
बार काउंसिल प्रिविलेंज कमेटी में बार काउंसिल के 2 सदस्य व जिले के 1 ज्येष्ठ सदस्य का समावेश रहेगा. यह कमेटी मामले की विस्तुत जांच कर अपनी रिपोर्ट लोकायुक्त को देंगी. जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएंगी, ऐसा जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एड. शोएब अनवर खान ने बताया. जिला बार एसोसिएशन द्बारा एड. आशिष देशमुख को इस मामले में उचित कार्रवाई का निवेदन दिया गया. बार काउंसिल अध्यक्ष एड. शोएब खान ने एड. आशिष देशमुख को बताया कि, घटना के दिन 21 मई को एड. अंकुश तागडे यह अपने पक्षकारों की बात रखने के लिए गाडगे नगर पुलिस थाने में गये थे. जहां उन्होंने थानेदार चोरमले को पक्षकारों का बयान हो गया हो, तो उन्हें रिहा करने की मांग की. रात को किसी भी स्त्री को पुलिस स्टेशन में बुलाना उचित नहीं है, इसलिए उनका बयान दर्ज करने की प्रक्रिया तुरंत पूर्ण करने की सुचना दी. जिस पर थानेदार चोरमले भडक गये व उन्होंने 2 पुलिस कांस्टेबल के साथ मिलकर एड. अंकुश तागडे से मारपीट कर गालिगलौच की व उन पर धारा 353 के तहत झूठा मामला दर्ज कर उन्हें किसी शातीर आरोपी की तरह हथकडी लगाकर कोर्ट में पेश किया गया. इस मामले में पुलिस की करतूत थाने में लगे सीसीटीवी कैमेरे में रिकॉर्ड हो गई है. लेकिन पुलिस द्बारा सीसीटीवी के फूटेज छिपाये जा रहे है. यह सीसीटीवी फूटेज उपलब्ध कराने की मांग भी जिला वकील संघ द्बारा की गई है. जिस पर संबंधित मामले की उचित जांच का आश्वासन एड. आशिष देशमुख ने दिया. इस अवसर पर जिला वकील संघ के सचिव एड. मुकेश देशमुख, एड. जितेंद्र देशमुख, एड. श्रीकांत पांडे, एड. भुषण कोकाटे, एड. सुमित शर्मा, एड. सुष्मा रायबोले, एड. कपील गुप्ता, एड. चेतन बुंदेले, एड. गौरव मुंदे, एड. छोटू सोनोने, एड. महेंद्र तायडे, एड. अथहर शमीम, एड. शब्बीर हुसेन, एड. शैलेश तिवारी, एड. शहजाद नैय्यर, एड. जाखड, एड. हरिश निंबलकर, एड. सिद्धार्थ गायकवाड, एड. परवेज खान, एड. शहेजेब खान, एड. शहीद खान, एड. भारत खडसे, एड. प्रवीण गायकवाड, एड. शिवशंकर आमझरे, एड. रवि गायकवाड, एड. सुधीर तायडे, एड. राफे, एड. विलास गावंडे, एड. विकास गवई, एड. भारती येवले, एड. अलवीना व अन्य वकील बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button