महिलाओं व युवतियों की सहायता के लिए पुलिस का ‘सखी डेस्क’
प्रत्येक पुलिस थाने में महिला पुलिस अधिकारियों व कर्मियों की तैनाती

अमरावती /दि.8- जिले में 31 पुलिस थाने कार्यरत है. जहां पर शिकायत दर्ज करवाने जाने वाली महिलाओं को सम्मानपूर्ण व्यवहार मिले, इस हेतु सभी पुलिस थानों में सखी डेस्क के तौर पर महिला मदद कक्ष स्थापित करने के निर्देश राज्य सरकार की ओर से जारी किये गये है. जिसका अमल पुलिस विभाग द्वारा कडाई के साथ किया जा रहा है और सभी पुलिस थानों में फिर्यादी महिलाओं की सहायता के लिए महिला पुलिस अधिकारियों व महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाती है. साथ ही अब किसी भी घटना को लेकर किसी भी ुुपुलिस थाने में शिकायत दर्ज की जाती है और इस शिकायत को ऑनलाइन तरीके से संबंधित पुलिस थाने के पास भेजा जाता है. इसका भी महिलाओं व युवतियों को अच्छा खासा फायदा हो रहा है.
पुलिस थानों में महिला पथक व महिला पुलिस कर्मचारियों द्वारा समय-समय पर फिर्यादी महिलाओं का समूपदेशन किया जाता है और उनकी समस्याओं को तत्काल हल करने का प्रयास भी होता है. विगत कुछ वर्षों के दौरान महिलाओं की विविध प्रकार की शिकायतें बढ गई है. साथ ही अब पुलिस अधीक्षक कार्यालय अंतर्गत कार्यरत डायल 112 हेल्पलाइन क्रमांक के जरिए भी महिलाएं अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है. इसके अलावा महिलाओं को अपने घर के आसपास रहने वाले पुलिस थाने में भी नियमानुसार आवेदन करने व शिकायत करने की सुविधा उपलब्ध है. इसके अलावा महिलाओं के लिए महिला सेल भी कार्यरत है. जिसके चलते अच्छी खासी सुविधाएं महिलाओं के लिए है.
* महिला फिर्यादियों के लिए महिला पुलिस
यदि किसी महिला अथवा युवती द्वारा बलात्कार, विनयभंग की शिकायत दर्ज की जाती है, तो महिला पुलिस कर्मी अथवा पीएसआई स्तर की महिला अधिकारी द्वारा इस शिकायत को दर्ज किया जाता है. साथ ही ऐसी घटनाओं की जांच की जिम्मा भी महिला अधिकारियों को ही दिया जाता है.
* महिलाओं को सम्मानपूर्व व्यवहार मिलने हेतु
महिला सेल – प्रत्येक पुलिस थाने में महिला फिर्यादियों को सम्मानपूर्ण व्यवहार दिया जाता है. साथ ही पारिवारिक प्रताडना की शिकायतों हेतु मुख्यालय में महिला व भरोसा सेल की निर्मिति की गई है.
दामिनी पथक – ग्रामीण क्षेत्र के बडे पुलिस थानों में महिला पुलिस अधिकारियों व महिला पुलिस कर्मियों का समावेश रहने वाले दामिनी पथक कार्यरत है, जो लगातार महिलाओं के खिलाफ होने वाले अन्याय व अत्याचार के मामलों को नियंत्रित करेन हेतु कार्रवई करते है.
* प्रत्येक पुलिस थाने में महिला शिकायतकर्ताओं के साथ सम्मानपूर्व व्यवहार किया जाता है. साथ ही महिलाओं के लिए दामिनी पथक व महिला सेल भी कार्यरत है. इसके अलावा ग्रामीण पुलिस भी 24 बाय 7 सजग रहकर अपना काम कर रही है.
– विशाल आनंद,
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक,
अमरावती.