अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सीआईयू पथक की पुलिसिंग रही शानदार

7 माह में 160 कार्रवाई, 537 आरोपी पकडे

* 1.87 करोड रुपयों के माल की जब्ती भी की
अमरावती/दि.30 – शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी द्वारा अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र अंतर्गत कानून व व्यवस्था की स्थिति को बनाये रखने के साथ ही अपराधिक तत्वों की नकेल कसने के लिए क्रिमिनल इन्वेस्टीगेशन यूनिट यानि सीआईयू पथक का गठन किया गया था. खुद सीपी रेड्डी के अधीन काम करने वाले इस सीआईयू पथक ने विगत 7 माह के दौरान कई मामलों में शानदार कार्रवाई करते हुए प्रभावित पुलिसिंग की है. इसके तहत सीआईयू पथक द्वारा अलग-अलग मामलों में कुल 160 कार्रवाईयां की गई और 537 आरोपियों को अपनी हिरासत में लिया गया. साथ ही साथ इन कार्रवाईयों के दौरान 1 करोड 87 लाख 21 हजार 540 रुपयों का माल असबाब भी जब्त किया गया.
बता दें कि, विभिन्न तरह की अपराधिक मामलों में कार्रवाई व जांच करने हेतु शहर पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत 10 पुलिस थाने व एक साइबर पुलिस स्टेशन है. इसके अलावा शहर अपराध अन्वेषण विभाग की भी दो शाखाएं कार्यरत है. इसके साथ ही अवैध जुआ व शराब अड्डे, गांजा व मादक पदार्थों एवं हथियारों की तस्करी व विक्री, क्रिकेट सट्टा, अवैध हुक्का पार्लर एवं गुटखा व प्रतिबंधित प्लास्टिक तथा चोरी, सेंधमारी, वाहन चोरी व चेन स्नेचिंग जैसी घटनाओं पर लगाम लगाने और ऐसी वारदातों में लिप्त रहने वाले अपराधियों को पकडने हेतु सीपी रेड्डी ने खुद अपने नियंत्रण के तहत सीआईयू पथक का गठन किया था और इस पथक ने विगत 7 माह के दौरान सीपी रेड्डी की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए बेहतरीन पुलिसिंग का उदाहरण पेश किया है.
इस संदर्भ में उपलब्ध आंकडों के मुताबिक सीआईयू पथक ने विगत 7 माह के दौरान अलग-अलग पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत वरली मटका के अड्डों पर 89 छापे मारकर 442 आरोपियों को गिरफ्तार किया और 16 लाख 7 हजार 25 रुपए का वरली मटका साहित्य जब्त किया. साथ ही अवैध शराब विक्री के खिलाफ 33 कार्रवाई करते हुए 7 लाख 94 हजार 405 रुपए का माल जब्त किया व 39 आरोपी पकडे. इसी तरह क्रिकेट सट्टा को लेकर 10 कार्रवाई करते हुए 15 आरोपी पकडे गये तथा 10 लाख 43 हजार 660 रुपयों का माल पकडा गया. वहीं अवैध गांजा विक्री को लेकर दो कार्रवाई में दो आरोपी पकडे गये और 30 लाख 700 रुपए का माल जब्त किया गया. साथ ही एमडी ड्रग्ज विक्री को लेकर की गई एक कार्रवाई में तीन आरोपी पकडते हुए 3 लाख 60 हजार रुपए का माल जब्त किया गया. इसके अलावा अवैध देशी कट्टा की तस्करी व विक्री को लेकर दो कार्रवाई करते हुए 4 आरोपी पकडे गये व 1 लाख 20 हजार रुपए का माल जब्त किया गया. साथ ही अवैध हुक्का पार्लर को लेकर एक कार्रवाई करते हुए 4 आरोपी पकडे गये व 12 हजार रुपए का माल जब्त किया गया.
इसके साथ ही अवैध गुटखा व प्रतिबंधित प्लास्टिक को लेकर एक कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को पकडा गया तथा 15 लाख 87 हजार 500 रुपए का साहित्य जब्त किया गया. इसी तरह ई. सी. एक्ट के तहत दो कार्रवाई करते हुए 3 आरोपी पकडे गये तथा 94 लाख 86 हजार 250 रुपयों का माल पकडा गया. इसके अलावा एक कार्रवाई में डाका डालने की तैयारी में रहने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 49 हजार रुपयों का माल जब्त किया. इसके अलावा दुपहिया चोरी के 6 मामले का पर्दाफाश करते हुए 6 आरोपी पकडे गये और 3 लाख 65 हजार रुपयों के दुपहिया वाहन जब्त किये गये. वहीं सेंधमारी के 4 मामलों में की जांच करते हुए 2 आरोपी पकडे गये और 1 लाख 1 हजार रुपए का माल जब्त किया गया. साथ ही चेनस्नैचिंग के 5 मामलों की जांच करते हुए एक आरोपी गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से 2 लाख 46 हजार रुपयों का माल जब्त किया गया. इसके साथ ही राजापेठ व खोलापुरी गेट पुलिस थाने में धारा 307 के तहत दर्ज मामलों के 4 फरार आरोपियों एवं फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में धारा 302 के तहत दर्ज मामले में 3 फरार आरोपियों को पकडने के साथ ही शहर में घुम रहे तीन तडीपार आरोपियों को भी पकडने में सीआईयू के पथक ने सफलता प्राप्त की.

Related Articles

Back to top button