अमरावतीमहाराष्ट्र

मोर्शी तहसील में 2552 बालकों को पिलायी गई पोलियो की खुराक

21 बूथ पर चलाई गई मुहिम

मोर्शी/दि.4-मोर्शी शहर में पल्स पोलियो मुहिम चलाई गई. रविवार 3 मार्च को राष्ट्रीय पोलियो मुहिम अंतर्गत शहर में 21 बूथ अंतर्गत 0 से 5 आयुगट के बालकों को पोलियो की मात्रा दी गई. कुल 2552 बालकों को पोलियो की खुराक पिलायी गई. शहर में उपजिला अस्पताल, नितिन उमाले के मकान के पास, नप 1 शाला, समाज मंदिर खोलवातपुर, हनुमान व्यायाम शाला, रामजीबाबा मंदिर, नप-2 शाला, सावता आंगनवाडी मलीपूर, नप कार्यालय, पुष्पा देशमुख, डॉ.जैस्वाल पेठपुरा, नप शाला फरीद कॉलनी, बुद्ध विहार पानी की टंकी, नप-4, वृंदावन मंगल कार्यालय, नप पुनर्वसन, डॉ.जाणे हॉस्पिटल, मंजूर पवार अस्पताल, नप यशवंतनगर, गोपालराव वानखडे शाला आदि स्थानों सहित बसस्टॉप, रेल्वे स्टेशन आदि स्थानों पर बालकों को पल्स पोलियो की खुराक देने की व्यवस्था की गई थी. मुहिम को सफल बनाने उपजिला अस्पताल मोर्शी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ.पोतदार, सहायक अधिसेवक रूथ लोखंडे, एमसीएम इंचार्ज मोरे, रितेश कुकडे, विनय शेलुरे, प्रशांत बेहरे, प्रकाश मंगले, राष्ट्रपाल शंभरकर, नागोराव खडसे, नीलेश शेंद्रे, गौतम लोणारे, आकाश जुंजलकर, देवा देवगडे, व उपजिला अस्पताल के सभी अधिकारी व कर्मचारी तथा आंगनवाडी सेविका, नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों ने सहयोग किया.

Related Articles

Back to top button