अमरावतीमहाराष्ट्र

दीपावली के चलते राजनीतिक सरगर्मियां तेज

शुभकामनाओं के जरिए जमकर चल रहा प्रचार

* चकली व चिवडा के साथ राजनीति की चटपटी चर्चाएं
अमरावती/दि.5– विगत सप्ताह दीपावली का पर्व बडी ही धूमधाम के साथ मनाया गया और त्यौहार के उत्साह को कैश करने का अवसर भी विधानसभा चुनाव लड रहे प्रत्याशियों द्वारा जमकर भुनाया गया. उम्मीदवारों सहित उनके परिजनों द्वारा दीपावली पर्व के दौरान व्यक्तिगत भेंट व मुलाकात पर पूरा ध्यान केंद्रीत रखा गया है और मतदाताओं के घर पर जाकर फराल का आस्वाद लेते हुए फरार पर चर्चा की जा रही है. जिसके चलते ‘चाय पे चर्चा’ व ‘मिसल पे चर्चा’ के बाद अब ‘फराल पे चर्चा’ का दौर चलता दिखाई दे रहा है.
बता दें कि, दीपावली पर्व के दौरान लोगबाग एक-दूसरे के घरों पर जाकर फराल का आनंद व आस्वाद लेते है. इस समय अमूमन पारिवारिक व सामाजिक मुद्दों पर चर्चाएं चलती रहती है. परंतु इस समय विधानसभा चुनाव की धामधूम चल रहा है. जिसके चलते लड्डू व चकली-चिवडा जैसे व्यंजनों के साथ-साथ फराल के दौरान राजनीति से जुडी चटपटी चर्चाएं भी चलनी शुरु हो गई है और लोगबाग एक-दूसरे से यह जानने में दिलचस्पी ले रहे है कि, उनके क्षेत्र में किसका जोर चल रहा है.
ज्ञात रहे कि, विधानसभा चुनाव हेतु प्रचार के लिए इस बार वैसे ही समय काफी कम है. इसमें से दीपावली पर्व के चलते प्रचार में 4 दिनों का खंड पडा हुआ है. वहीं प्रचार सभा, पदयात्रा, रैली व कॉर्नर सभा आदि प्रचार कार्यक्रमों हेतु अपेक्षित भीड जुटाना काफी मुश्किल साबित हो रहा है. ऐसे में कई उम्मीदवारों द्वारा दीपावली पर्व के दौरान ऐसे कार्यक्रमों को बगल में रखते हुए त्यौहार के समय का सदुपयोग कर व्यक्तिगत भेंट व मुलाकात पर जोर दिया जा रहा है और दीपावली पर्व की शुभकामनाएं देने की आड लेकर एक तरह से अप्रत्यक्ष चुनाव प्रचार की शुरुआत हो गई है.
उल्लेखनीय है कि, कई उम्मीदवारों ने गणेशोत्सव के समय से ही अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में अपना जनसंपर्क व प्रचार अभियान शुरु कर दिया था. साथ ही नवरात्रोत्सव के दौरान भी इसमें सातत्य कायम रहा. जिसके तहत निर्वाचन क्षेत्रों में जगह-जगह भेंट देते हुए चुनाव लडने के इच्छूक प्रत्याशियों द्वारा किये गये कामों की जानकारी देनी शुरु की गई. अमूमन नामांकन प्रक्रिया के बाद चुनाव प्रचार को गति प्राप्त होती है. परंतु इस बार नामांकन प्रक्रिया के तुरंत बाद दीपावली का पर्व पड जाने के चलते अलग ही दृश्य दिखाई दे रहा है और चुनाव-प्रचार पूरी तरह से ठंडा व सुस्त पडा हुआ है. वहीं इस दौरान व्यक्तिगत भेंट व मुलाकात के दौर में अच्छी खासी तेजी दिखाई दे रही है.

* सोशल मीडिया पर जबर्दस्त धामधूम
चुनाव लड रहे प्रत्याशियों व विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा सोशल मीडिया के जरिए दीपावली की शुभकामनाएं दी जा रही है. जिसके लिए सभी नेता व उनके मीडिया सेल काम पर लग गये है और कार्यकर्ताओं सहित नेताओं द्वारा भेजे जाने वाले संदेशों को उनके समर्थकों द्वारा शेयर किया जा रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया पर भी दीपावली के इच्छा के साथ-साथ चुनाव प्रचार की धामधूम दिखाई दे रही है.

Related Articles

Back to top button