अमरावती मंडल का राजनीतिक आकलन फिर साबित हुआ सटीक
जिले की 4 सीटों पर अनुमान के मुताबिक ही घोषित हुए प्रत्याशी
* अमरावती से सुनील देशमुख, तिवसा से यशोमति ठाकुर, अचलपुर से बबलू देशमुख व धामणगांव से वीरेंद्र जगताप के नाम तय
अमरावती/दि.25 – कांग्रेस द्वारा गत रोज राज्य के 48 विधानसभा क्षेत्रों हेतु अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई. जिसमें उम्मीद के मुताबिक कांग्रेस ने अमरावती जिले के 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से अमरावती, तिवसा, अचलपुर व धामणगांव निर्वाचन क्षेत्र को अपने कोटे में रखा है और इन चारों निर्वाचन क्षेत्रों से क्रमश: डॉ. सुनील देशमुख, एड. यशोमति ठाकुर, बबलू देशमुख व वीरेंद्र जगताप को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. विशेष उल्लेखनीय है कि, इसे लेकर दैनिक अमरावती मंडल ने विगत 21 अक्तूबर को अपने अंक में खबर प्रकाशित करते हुए यही अनुमान जताया था और दैनिक अमरावती मंडल का यह अनुमान गत रोज उस समय पूरी तरह से सही साबित हुआ, जब प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा अपने प्रत्याशियों के नामों को लेकर पहली सूची घोषित की गई. जिसमें अमरावती से डॉ. सुनील देशमुख, तिवसा से एड. यशोमति ठाकुर, अचलपुर से बबलू देशमुख व धामणगांव से प्रा. वीरेंद्र जगताप के नाम शामिल है.
बता दें कि, विगत 21 अक्तूबर को यह खबर सामने आयी थी कि, कांग्रेस द्वारा अपने 54 प्रत्याशियों के नामों की सूची तैयार कर ली गई है. जिसे लेकर खबर प्रकाशित करते हुए दैनिक अमरावती मंडल ने अनुमान जताया था कि, इस बार अमरावती जिले की अमरावती सहित तिवसा, अचलपुर व धामणगांव सीट को महाविकास आघाडी के तहत कांग्रेस द्वारा अपने कोटे में रखा जाएगा. साथ ही अमरावती से डॉ. सुनील देशमुख, तिवसा से एड. यशोमति ठाकुर, अचलपुर से बबलू देशमुख व धामणगांव से प्रा. वीरेंद्र जगताप मविआ की ओर से कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे. गत रोज जैसे ही कांग्रेस द्वारा अपने प्रत्याशियों के नामों की सूची घोषित की गई, तो दैनिक अमरावती मंडल द्वारा जताया गया अनुमान पूरी तरह से सही साबित हुआ. विशेष उल्लेखनीय है कि, विगत 30 वर्षों से पश्चिम विदर्भ क्षेत्र में लोकप्रीय रहने वाले दैनिक अमरावती मंडल द्वारा जताये जाने वाले राजनीतिक अनुमान हमेशा ही पूरी तरह से सटीक व सही साबित होते आये है. जिससे सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि, दैनिक अमरावती मंडल की राजनीतिक समझ और क्षेत्र की राजनीति पर पकड कितनी गहरी व मजबूत है. जिसके चलते दैनिक अमरावती मंडल विगत 30 वर्षों से अमरावती शहर व जिले सहित संभाग में लोकप्रियता का सिरमौर बना हुआ है. अब विधानसभा का चुनाव जैसे-जैसे आगे बढेगा, वैसे-वैसे दैनिक अमरावती मंडल द्वारा क्षेत्र की राजनीति को लेकर अपने आकलन भी जारी किये जाएंगे. जिसका निश्चित तौर पर दैनिक अमरावती मंडल के पाठकों को बेसब्री के साथ इंतजार रहेगा.