बैलेट पेपर पर चुनाव की चुनौती से सियासी गर्माहट
नवनीत राणा का चैलेंज सांसद वानखडे को मंजूर
* विधायक रवि भी इस्तीफा देने तैयार
अमरावती/दि.9 – जाडे के दिनों मेें अगले सप्ताह नागपुर में शीतसत्र शुरु होने के साथ विदर्भ की सियासत तपने वाली है. पश्चिम विदर्भ इस मामले में पूर्व से आगे दिखाई दे रहा है. यहां अभी से सियासी पारा चढता नजर आ रहा है. भूतपूर्व सांसद नवनीत राणा ने मौजूदा सांसद बलवंत वानखडे को त्यागपत्र देकर बैलेट पेपर पर चुनाव लडने की चुनौती क्या दी, मानों बर्र के छत्ते को छेड दिया. वानखडे ने राणा की चुनौती को स्वीकार करने की घोषणा कर दी. जिससे अमरावती में जोरदार चर्चा शुरु हो गई है.
* क्या है राणा की कांग्रेस को चुनौती?
सांसद रही नवनीत राणा ने कहा कि, भाजपा को राज्य में ऐतिहासिक सफलता मिलने के बाद कांग्रेस नेताओं ने ईवीएम का रोना शुरु कर दिया. जब लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की अधिक सीटें आयी थी. तब ईवीएम में गडबड नहीं थी. लेकिन विधानसभा में जिले से कांग्रेस का सूपडा साफ होने के बाद ईवीएम को दोष देना शुरु कर दिया. नवनीत राणा ने जिले के सांसद वानखडे को इस्तीफा देकर बैलेट पेपर पर चुनाव की चुनौती दे डाली. नवनीत राणा ने यह भी कहा कि, बडनेरा के विधायक रवि राणा भी त्यागपत्र देंगे. एक बार बैलेट पेपर से मतदान हो जाने दें. राणा की चुनौती से जिले की सियासत में उबाल आ गया.
* बीजेपी को जिले में 5 सीटें
विधानसभा चुनाव में समूचे राज्य में बीजेपी को भारी सफलता प्राप्त हुई. अमरावती जिले में उसकी पिछली बार एकमात्र सीट प्रताप अडसड की थी. इस बार बीजेपी सहयोगी दलों के साथ 7 सीटों पर विजयी हुई है. 5 स्थानों पर वोटर्स ने कमल खिलाया. जिसके बाद कांग्रेस ने कहना शुरु किया कि, बीजेपी की विजय में ईवीएम का साथ है. ईवीएम की सेटींग है. कांग्रेस नेताओं नाना पटोले सहित अन्य ने बैलेट पेपर पर चुनाव कराने की मांग रखी. उसी प्रकार पार्टी के कुछ विधायकों ने त्यागपत्र देने की तैयारी भी दर्शायी. ज्ञात रहे कि, गत अप्रैल माह में हुए आम चुनाव में बलवंत वानखडे ने बीजेपी की नवनीत राणा को 20 हजार से अधिक वोटों से परास्त किया.
* नवनीत ने दिया जवाब
कांग्रेस नेताओं की बीजेपी की विजय को ईवीएम सेटींग बताने और बैलेट पेपर से चुनाव कराने के वक्तव्य को नवनीत राणा ने आडे हाथ लिया. उन्होंने सीधे अमरावती के सांसद बलवंत वानखडे को चुनौती दे दी. सोशल मीडिया पर रविवार को सांसद रही राणा ने प्रतिक्रिया अपलोड की है. जिसमें उन्होंने कहा कि, कांग्रेस के नेता हारने के बाद ईवीएम पर बोलते रहते हैं. इन्हीं नेताओं ने लोकसभा चुनाव के बाद ईवीएम पर कुछ नहीं कहा. विधानसभा चुनाव में कम सीटे आने के कारण कांगे्रस बैलेट पेपर से चुनाव की मांग कर रही है. ऐसे में नवनीत राणा ने चुनौती दी कि, अमरावती के सांसद को सबसे पहले त्यागपत्र देना चाहिए. हो जाने दो एक बार बैलेट पेपर पर मतदान. बडनेरा के विधायक रवि राणा भी बैलेट पेपर पर चुनाव के लिए तैयार होने का दावा संदेश में किया गया है.
* सांसद वानखडे ने मंजूर किया चैलेंज
सांसद बलवंत वानखडे ने अमरावती मंडल से बात करते हुए नवनीत राणा का चैलेंज मंजूर कर लिया है. उन्होंने इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया जारी की है. वानखडे ने कहा कि, अगर बैलेट पर चुनाव होता है, तो वे इसके लिए तैयार है. इस्तीफा देने के लिए भी रेडी है. पूर्व सांसद राणा को पहले चुनाव आयोग से इस संबंध में लिखित पत्र लाना होगा, यह पत्र जारी होते ही सांसद वानखडे इस्तीफा देने के लिए तैयार रहने की बात उन्होंने कही. वानखडे ने कहा कि, भाजपा की विश्व नेता, आदरणीय पूर्व सांसद नवनीत राणा ने सोशल मीडिया पर उनके इस्तीफे की मांग की है. उनका कहना है कि, जिले के सांसद वानखडे इस्तीफा दे. बडनेरा के विधायक रवि राणा भी इस्तीफा देंगे. वानखडे ने कहा कि, पहले चुनाव आयोग से बैलेट पेपर संबंधी लिखित आदेश मिलना चाहिए. तब ही वे अपने पद से त्यागपत्र देंगे और मतपत्रिका पर होने वाले अमरावती लोकसभा का चुनाव पुन: लडेंगे.