परतवाड़ा/अचलपुर/दी ६-तहसील की आठ ग्रामपंचायत में 15 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे है.जिला चुनाव आयोग की ओर से विधिवत इसकी घोषणा कर दी गई है.चुनाव होने की खबर के साथ ही इच्छुक उम्मीदवारों की रणनीति शुरू हो चुकी है.वही तहसील के बड़े नेताओं द्वारा भी अपने प्यादों के लिए व्यूहरचना बनाई जा रही है.अनेक नवयुवक-युवतियां भी इस उपचुनाव के माध्यम से अपनी पारी शुरू करने को तैयार दिख रहे है.पिछले चार दिनों में आठ नामांकन पत्र दर्ज किए गये है.नवंबर 30 से चुनाव की प्रत्यक्ष प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.आज सोमवार, 6 दिसंबर को नामांकन दायर करने की अंतिम तिथि रहेंगी.7 दिसंबर को आवेदनों की जांच-पड़ताल की जाएंगी.9 दिसंबर गुरुवार तक पर्चा वापिस लेने का समय दिया गया है.इसी दिन चुनाव चिन्ह का वितरण भी किया जायेगा.सभी उम्मीदवारों की अंतिम सूची प्रकाशित होने के साथ ही उम्मीदवारों को प्रचार करने का मौका दिया जायेगा.21 दिसंबर को मतदान होंगा. 22 दिसंबर को मतगणना होंगी और 27 दिसंबर को विजेता उम्मीदवारों की शासकीय अधिसूचना जारी की जाएंगी.अचलपुर तहसील के वझ्झर,दरियाबाद,पांढरी,म्हसोना,रासेगावँ, हिवरा पूर्णा,तुलजापुर जहांगीर,दोनोड़ा इन गाँवो में चुनाव को लेकर धूमधाम शुरू हो चुकी है.सभी राजनीतिक दलों की निगाहें चुनाव पर केंद्रित है.उपचुनाव में आठ स्थानों पर महिला व सात स्थानों पर पुरुष प्रत्याशी अपना नसीब आजमाएंगे.चुनाव में छह अनुसूचित जनजाति और दो सामान्य महिलाओं का निर्णय होंगा.पहले यह आरक्षण ओबीसी महिला के लिए था,किंतु ओबीसी आरक्षण निरस्त होने के बाद अब सामान्य श्रेणी से महिलाएं यह चुनाव लड़ेंगी.