राजनैतिक पार्टियों का डीजिटल विज्ञापन पर जोर
पिछले 10 दिनों में 6.80 करोड रूपए खर्च
मुंबई/दि.13– राज्य में विधानसभा चुनाव प्रचार की धूम मची हुई र्है. विविध राजनीतिक पार्टियों के नेताओं की रोजाना प्रचार सभा, रैली व सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता ज्यादा से ज्यादा मतदाता तक पहुंचे. इसके लिए वे डिजीटल विज्ञापन पर ज्यादा जोर दे रहे है. पिछले 10 दिनों में विविध राजनीतिक पार्टीयों द्बारा डिजीटल विज्ञापन पर 6.80 करोड का खर्च किया गया है. यह जानकारी गुगल एड्स ट्रान्सपरेंसी सेेंटर के दौरा दिए गये आंकडों पर से सामने आयी है.
विधानसभा चुनाव को केवल अब एक सप्ताह शेष है. विविध राजनीतिक पार्टियां व उम्मीदवार पारंपरिक प्रचार के साथ डिजिटल विज्ञापन का भी इस्तेमाल कर रहे. डिजीटल के माध्यम से वीडिया, इमेज तथा टैक्स द्बारा मतदाता तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है. जिसके अनुसार 1 से 11 नवंबर तक राज्य में कुल 6 करोड 80 लाख रूपए विविध राजनीतिक पार्टियों द्बारा डिजीटल विज्ञापन के लिए खर्च किए गये है. जिसमें भाजपा पहले और कांग्रेस दूसरे नंबर पर है.
* पार्टी निहाय डिजिटल विज्ञापन खर्च
पार्टी खर्च
भाजपा 3.22 करोड
कांग्रेस 1.52 करोड
शिवसेना 60. 4 लाख
राष्ट्रवादी कांग्रेस 57. 4 लाख
देवेन्द्र फडणवीस 15. 3 लाख
एकनाथ शिंदे 12. 3 लाख