* इंडियन युनियन मुस्लिम लीग की गृहमंत्री से मांग
अमरावती/ दि.10– राजनीतिक दबाव डालकर पूर्व पार्षद इमरान अशरफी और डॉ.अलीम पटेल के खिलाफ तडीपारी की कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई को तत्काल रद्द की जाए, ऐसी मांग को लेकर इंडियन युनियन मुस्लिम लीग ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्य के गृहमंत्री को ज्ञापन भिजवाया.
सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि, इमरान अशरफी इंडियन मुस्लिम लीग के पदाधिकारी है. वे हमेशा जनता के हित में काम करते है. सीएए, एनआरसी, एनटीआर जैसे आंदोलन में शामिल हुए. कोरोना काल में लोगों की सहायता की. आगामी मनपा चुनाव के वक्त अचानक दोनों को तडीपार करना यह जनतंत्र के मुलभूत अधिकार का हनन है. मुस्लिम बहुल क्षेत्र में लगातार जनता की समस्या हल करने के कारण राजनीतिक लोगों ने आगामी चुनाव में विरोधकों को हटाने का षडयंत्र रचा है. कोई भी राजनीतिक संबंध न रहने वाले डॉ.अलीम पटेल ने भारतीय वायु सेना में 10 वर्ष सेवा दी. राजनीतिक व सामाजिक कार्य की यात्रा 2014 में शुरु की. पिछले आठ वर्षों में उन्होंने कई आंदोलन किये और कई पीडित लोगों को न्याय दिलाया. इन सभी बातों को देखते हुए उन दोनों की तडीपारी की कार्रवाई तत्काल रद्द की जाए, ऐसी मांग करते समय सैय्यद आसिफ, इरशाद, इकबाल साहिल, हाफिज सईद, नदीम अहमद, शाहबुद्दीन समेत अन्य उपस्थित थे.