अमरावती

राज्यशास्त्र विषय परिषद कार्यकारिणी घोषित

राज्याध्यक्ष पद पर प्रा. पवार, अध्यक्ष पद पर प्रा.जाधव तथा महासचिव पद पर प्रा.वाहुरवाघ का चयन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१२  – कनिष्ठ महाविद्यालय शिक्षकों की राज्यशास्त्र विषय विभागीय कार्यकारिणी की स्थापना की गई. इस कार्यकारिणी में राज्याध्यक्ष प्रा.सुमित पवार, अध्यक्ष पद पर प्रा.मनोज जाधव तथा महासचिव पद पर प्रा.संजिव वाहुरवाघ का एकमत से चयन हो गया. राज्यशास्त्र विषय की स्थापना के पीछे उद्देश्य रहा कि अभ्यासक्रम पर चर्चा हो, इस विषय में छात्रों की रुचि बढे, अध्ययन व संशोधन प्रक्रिया गतिमान करने, विभिन्न स्तरों से स्पर्धा परीक्षा, निबंध स्पर्धा, वादविवाद स्पर्धा का आयोजन करने, हर साल परिषद का अधिवेशन बुलाना, तथा राज्यशास्त्र विषय के समकालिन प्रश्नों पर व्यापक चर्चा चलाना ऐसा राज्याध्यक्ष प्रा.सुमित पवार व प्रा.डॉ.पितांबर उरकुडे ने स्पष्ट किया. इसके साथ ही उपाध्यक्ष पद पर प्रा.ज्ञानेश्वर जाधव, प्रा.संजय देशमुख, प्रा.श्यामसुंदर बेलखेडे, प्रा.विजयाqसग पाटिल, प्रा.जि.बी.जाधव, सचिव पद पर प्रा.अनिल नाचने, प्रा.संतोष ढगे, प्रा.दत्तात्रय qशदे, प्रा.qचचोलकर, डॉ.आशिष निमकर, विभागीय महिला प्रमुख पद पर प्रा.शितल भुतडा, प्रा.सौ.कोरटकर, प्रा.भारती ठाकरे, प्रा.माया कोरपे, प्रा.आशा पोहकार, प्रा.मेघा बेलोकार इसी तरह विभागीय कार्यकारिणी भी गठित की गई.

Related Articles

Back to top button