अन्य शहरअमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

राजनेता संयमी बनें

शरद पवार की सलाह

* प्रदेश में शांति रोकने का गुर
पुणे/दि.17- राकांपा नेता शरद पवार ने प्रदेश के शहरों भागों में फैली अशांति पर अफसोस जताते हुए कहा कि शांति प्रस्थापित करने राजनेताओं और सामाजिक लोगों को संयम रखना होगा. तभी शांति सुव्यवस्था कायम रहेगी. सभी से इसकी खबरदारी लेने का आवाहन भी राकांपा नेता ने किया. पवार ने कहा कि बांग्लादेश की घटनाओं का महाराष्ट्र में प्रतिसाद होना ठीक बात नहीं है. आज समाज के सभी घटकों को एकजूट और एक राय होना आवश्यक है. वे घटनाओं के पीछे गहरे में नहीं जाना चाहते. किंतु जो कुछ हुआ है वह राज्य के हित में नहीं हैं.
शरद पवार ने यह भी कहा कि सरकार की नीतियां, कार्यवाही और गृह विभाग की जिम्मेदारी पर काफी कुछ कहा जा सकता है. किंतु आज शांति और सौहार्द अधिक महत्वपूर्ण है. इस लिए बाकि बातों पर आज वे कुछ नहीं बोलेंगे. शांति कैसे स्थापित हो, यह हमारी प्राथमिकता है. शरद पवार ने प्रधानमंत्री मोदी की दोहरी बात पर भी उंगली रखी. पवार ने कहा कि लालकिले से पीएम मोदी ने देश में एक साथ चुनाव की भूमिका रखी थी. 12 घंटे में ही चुनाव आयोग ने दो राज्यों की चुनाव तारीखों का ऐलान किया. दो राज्य महाराष्ट्र और झारखंड टाल दिए.

Related Articles

Back to top button