दादर के हनुमान मंदिर को लेकर तपी राजनीति
आज शाम आदित्य ठाकरे करेंगे महाआरती
* विधायक रवि राणा भी देंगे मंदिर को भेंट
मुंबई /दि.14- दादर में 80 वर्ष पुराने हनुमान मंदिर को गिराने हेतु रेल्वे विभाग द्वारा जारी की गई नोटीस को लेकर शिवसेना उबाठा द्वारा भाजपा को घेरने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर भाजपा द्वारा इसे हिंदू वोटों को आकर्षित करने हेतु उद्धव ठाकरे का बेचारगी वाला प्रयास बताया जा रहा है. इन सबके बीच आज शाम शिवसेना उबाठा के युवा नेताव विधायक आदित्य ठाकरे की उपस्थिति के बीच दादर स्थित उक्त हनुमान मंदिर में महाआरती की जाएगी. साथ ही साथ भाजपा समर्थक रहने वाले विधायक रवि राणा भी उस हनुमान मंदिर को ठीक उसी समय भेंट देंगे. जिसके चलत दादर स्थित हनुमान मंदिर को लेकर राज्य की राजनीति जमकर तपी हुई है.
इस संदर्भ में विधायक रवि राणा द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई पोस्ट फिलहाल जमकर वायरल हो रही है. जिसमें उन्होंने दावा किया है कि, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के रहते राज्य में कोई भी मंदिर नहीं टूटेंगा. वहीं भाजपा नेता किरीट सोमैया ने आरोप लगाया है कि, विधानसभा चुनाव को देखते हुए उद्धव ठाकरे द्वारा हिंदुओं के वोटों को आकर्षित करने यह सारी नौटंकी की जा रही है, जबकि मंदिर का विषय कल ही खत्म हो गया है और रेल्वे ने स्पष्ट कर दिया है कि, रेल्वे द्वारा क्लिअरीफिकेशन दिया जाएगा और कोई मंदिर नहीं तोडा जाएगा. लेकिन इसके बावजूद लोकसभा व विधानसभा चुनाव के समय मुस्लिम बस्तियों में जाकर लोगों को वोट जेहाद के लिए उकसाने वाले उद्धव ठाकरे को अपना डिपॉझिट जब्त होने के बाद अब मुंबई मनपा के चुनाव को देखते हुए हिंदुत्व की याद आने लगी है और वे मंदिर को बचाने की बात कर रहे है. जबकि मंदिर पहले से बचा हुआ है.