* 21 हजार मतदाता लेंगे चुनाव में हिस्सा
अमरावती/दि.23 – विगत 2 वर्ष से अमरावती जिले की 12 बाजार समितियों के चुनाव अधर में लटके है. कोविड व लॉकडाउन जैसी वजहों के चलते चुनाव आगे टलते रहे और निवर्तमान संचालक मंडल को करीब 5 बार समयावधि मिली. साथ ही अब सभी बाजार समितियों पर प्रशासक राज चल रहा है. लेकिन सुप्रीम कोर्ट व सहकार निर्वाचन प्राधिकरण द्बारा जारी आदेशों के चलते अब 30 अप्रैल से पहले सभी बाजार समितियों में चुनाव करवाना जरुरी हो गया है. जिसकी वजह से सभी बाजार समितियों में चुनावी गहमागहमी शुरु हो गई है और सहकार के नाम की आड में जमकर राजनीतिक बिसात बिछाई जा रही है. हालांकि चुनावी मैदान में उतरने वाले सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला फसल मंडियों के करीब 21 हजार मतदाताओं द्बारा किया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक आगामी 27 फरवरी को जिले की 12 बाजार समितियों की मतदाता सूची प्रकाशित होने वाली है. जिसके लिए अमरावती-भातकुली, धामणगांव रेल्वे, नांदगांव खंडेश्वर, चांदूर रेल्वे, मोर्शी, वरुड, चांदूर बाजार, अचलपुर, अंजनगांव सुर्जी व दर्यापुर इन सभी बाजार समितियों द्बारा प्रारुप मतदाता सूची तैयार करने के साथ ही सहकार विभाग के पास निर्वाचन निधि जमा कर दी गई है. साथ ही साथ तिवसा व धारणी बाजार समिति ने भी चुनाव करवाने की तैयारी दर्शायी है. जिसमें से तिवसा बाजार समिति ने कुछ निधि जमा करवायी है. वहीं धारणी बाजार समिति द्बारा केवल अपनी सकारात्मकता दर्शायी गई है. जिसके चलते अब जिले में 10 की बजाय 12 फसल मंडियों के चुनाव 30 अप्रैल से पहले किसी भी समय हो सकते है.
उल्लेखनीय है कि, हाल ही में हुए स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में महाविकास आघाडी की एकजूटता दिखाई दी. लेकिन बाजार समिति के चुनाव में स्थानीय गुटों की राजनीति का बोलबाला रहेगा. जिसके चलते किसी तरह की आघाडी हो पाएगी. इसकी फिलहाल कोई गारंटी नहीं है. वैसे भी जिले के सहकार क्षेत्र, विशेषकर बाजार समितियों पर कांग्रेस का ही दबदबा रहता आया है. वहीं इस बार किसानों के उम्मीदवार रहने की संभावना रहने के चलते भाजपा भी पूरी ताकत से चुनावी मैदान में उतरने वाली है.
* किसान प्रत्याशी का सुचक व अनुमोदक कौन?
सरकार ने 10 गुंठे कृषि भूमि रहने वाले किसानों को बाजार समिति में उम्मीदवारी देने का निर्णय लिया है. हालांकि इससे संबंधित आदेश अब तक सहकार विभाग नहीं मिले है. साथ ही इन किसान उम्मीदवारों का सूचक व अनुमोदक कौन रहेगा. यह भी अभी तय नहीं किया गया है.
* मतदाताओं की बाजार समिति निहाय संख्या
जिले की 10 बाजार समितियों के चुनाव में करीब 21 हजार मतदाताओं द्बारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जाएगा. जिसमेें अमरावती-भातकुली बाजार समिति में सर्वाधिक 3632, नांदगांव बाजार समिति में 1140, चांदूर रेल्वे बाजार समिति में 885, धामणगांव रेल्वे बाजार समिति में 1209, चांदूर बाजार बाजार समिति में 1615, मोर्शी बाजार समिति में 1726, वरुड बाजार समिति में 1778, दर्यापुर बाजार समिति में 2282 व अचलपुर बाजार समिति में 2559 मतदाता है.
* निर्वाचन क्षेत्र व संचालक संख्या
सेवा सोसायटी – 11
ग्रामपंचायत – 4
व्यापारी व अडते – 2
हमाल व तोलारी – 1
* 10 बजार समिति के चुनाव की प्रक्रिया शुरु हो गई है. जिसके तहत 27 फरवरी को संशोधित प्रारुप मतदाता सूची प्रकाशित होगी. वहीं तिवसा व धारणी बाजार समिति ने भी चुनाव करवाने की तैयारी दर्शायी है. जिसके चलते इन दोनों बाजार समितियों को लेकर भी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.
– महेंद्र चव्हाण,
जिला उपनिबंधक