अमरावती

15 जनवरी को होंगे दर्यापुर तहसील के 50 ग्रापं चुनाव के लिए मतदान

नामांकन पीछे लेने की अंतिम तारीख 4 व मतगणना 18 जनवरी को होगी

अमरावती/दि.24 – चुनाव आयोग ने राज्य के 14 हजार ग्राम पंचायत के चुनाव कार्यक्रम घोषित किये है. इसमें दर्यापुर तहसील की 50 ग्राम पंचायतों का समावेश है. तहसीलदार तथा चुनाव अधिकारी डॉ.योगेश देशमुख के नेतृत्व में तहसील प्रशासन तैयार है. दर्यापुर तहसील के 50 ग्राम के चुनाव लडने इच्छूक उम्मीदवारों नेे 23 से 30 दिसंबर के दौरान नामांकन आवेदन भर सकते है. बुधवार, 23 दिसंबर के दिन तहसील के नांदरुण ग्रांप. चुनाव के लिए अविनाश रायबोले ने अपना नामांकन दाखिल किया है. नामांकन पीछे लेने की अवधि 4 जनवरी है. 15 जनवरी को मतदान होगा और 18 जनवरी को मतगणना होगी, ऐसा चुनाव अधिकारी रायबोले ने बताया.
चुनाव आयोग व्दारा राज्य के 14 हजार ग्राम पंचायत में चुनाव कार्यक्रम घोषित किया गया. चुनाव कार्यक्रम घोषित होते ही गांव-गांव में राजनीतिक माहौल गरमाया गया है. सोशल मीडिया व गांव के चौक चौराहों पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु हो चुका है. दर्यापुर तहसील में हो रहे ग्रापं. चुनाव में सासन, रामापुर, सासन बु.नादरुण, धामोडी, अडुळाबाजार, भामोद, लोतवाडा, सामदा, तोंगलाबाद, लासुर, करतखेड, धामोडी, पनोरा, शिवर बु., सांगलुद, येवदा, कलमगव्हाण, शिरजदा, नांदेड बु., शिंगणापुर, आराला, बोराला, दारापुर, चंडिकापुर, मार्कडा, उपराई, गौरखेडा, माउली धांडे, कान्होली, नरदोडा, नालवाडा, खल्लार, बेबला, बु.लेहगांव, नाचोडा, उमरी मम, आमला, रामगांव, रामतीर्थ रुस्तमपुर आदि 50 ग्राम पंचायतों का समावेश है.

Related Articles

Back to top button