-
रास्ते का काम पूरा होने की प्रतीक्षा में परिसरवासी
बडनेरा/दि.18 – पाचबंगला परिसर से आने वाले भारी वाहनों के कारण रास्ते खराब हो गए हैं. इन रास्तों का कुछ माह पूर्व खड़ीकरण किया गया. फिर भी धुल के कारण परिसर के नागरिक परेशान है. यह रास्ता केवल वॅगन कारखाने पर आने वाले भारी वाहनों के कारण खराब होने से विविध आंदोलन नागरिकों व्दारा किए गए. तथापि उनकी बातों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया, न ही कारखाने के काम को गति दी गई.
कारखाने की तरफ आने वाले ट्रक के कारण तीन वर्षों से पाचबंगला परिसर में धुल का साम्राज्य है. भारी वाहनों के कारण रास्ता खराब हो चुका है. इस कारण सभी तरफ धुल उड़ने से स्वास्थ्य को धोखा निर्माण हुआ है. कई दिनों बाद रास्ता दुरुस्ती का काम शुरु हुआ. लेकिन तीन महीनों से खड़ीकरण का काम जस का तस होने से इस रास्ते पर से जाने वाले भारी वाहनों से धूल उड़ती है. जिसके चलते स्वास्थ्य को धोखा निर्माण हुआ है. वॅगन कारखाने के भीतर भी धुल ही धुल है. जिसके चलते डामरीकरण या कांक्रिट रास्ते का काम कब पूरा होगा, इसके लिए परिसरवासी प्रतीक्षा कर रहे हैं.
कारखाना परिसर में पानी जमा होने से जान को धोखा
बारिश के कारण वॅगन कारखाना परिसर में जगह-जगह पर पानी जमा हो गया है. सुरक्षा दीवार से सटकर तालाब समान पानी जमा हो गया है. सुरक्षा दीवार के बाहर भी बड़े पैमाने पर पानी जमा है. पानी के डबके के कारण मच्छरों का प्रादुर्भाव भी बढ़ा है. कारखाना परिसर में मवेशियों को चरने के लिए छोड़ दिए जाते हैं.