अमरावती

अत्याधिक पटाखे जलाए जाने से तथा आतिशबाजी से फैला प्रदूषण

24 घंटे में लगभग 50 करोड पटाखे जलाए

अमरावती/दि.14– खुशियों और उमंग का त्यौहार दिवाली पर आतिशबाजी आम बात है, लेकिन अत्याधिक पटाखे जलाए जाने से इसका कितना प्रदूषण फैलता है और इससे क्या प्रादुर्भाव होता है. यह आमजन जानकर भी प्रदूषण फैलानेवाले पटाखे जलाने से नहीं बचते. रविवार 12 नवंबर को दीपावली पर शाम से रात 10 बजे तक जमकर आतिशबाजी हुई. 24 घंटों मेें लगभग 50 करोड से ज्यादा के पटाखे जलाए जाने की जानकारी है. जिससे शहर में वायु गुणवत्ता (एक्सआई) का स्तर एकदम तो नहीं गिरा, ले किन एक्यू आई 143, 151 पर जाकर पहुंच गया. विशेषत: अमरावती महानगरपालका और पुलिस विभाग के आवाहन पर रात 10 बजे के बाद भी कुछ जगह पटाखों का शोर सुनाई दिया.

* शहर में दो जगह एक्यूआई मापक यंत्र
रात 8 बजे तक पटाखे फोडने की सूचना अमरावती महानगरपालिका और शहर पुलिस द्बारा की गई थी. सोमवार को लक्ष्मीपूजन के बाद जबरदस्त आतिशबाजी के कारण वायु गुणवत्ता पर असर पडा. दिवाली के पहले संतोषजनक श्रेणी में रहनेवाला एयर क्वालिटी इंडेक्स मॉडरेट यानि मध्यम स्वरूप पर पहुंच गया. अमरावती का एयर क्वालिटी इंडेक्स दिवाली के दिन 143 और 151 पर दर्ज किया गया. दिवाली पर एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) दर्ज करने के लिए अमरावती शहर के शिवाजी सायन्स कॉलेज और अमरावती राजस्व तहसील कार्यालय से मापक यंत्र है. शिवाजी सायन्स कॉलेज के मापक यंत्र पर दिवाली के दिन 151 एक्यूूआई दर्ज किया गया. जबकि अमरावती तहसील कार्यालय के मापक यंत्र पर 143 एक्यूआई दर्ज हुआ है.

* एक्यूआई की कैटेगिरी
एक्यूआई स्तर और रीडिंग के हिसाब से 6 कैटेगिरी है. 0-50 के दौरान अच्छी और शुध्द हवा
————————
-51-100 संतोषजनक हवा
-101- 200 मध्यम हवा
-202-300 खराब
– 301- 400 डेंजर जोन
– 401-500 अत्यंत डेंजर

Related Articles

Back to top button