अमरावती

गोपाल नगर में विकास कार्यों का भूमि पूजन

20 लाख रुपयों के निधि से विकास कार्य पूरे किये जाएंगे.

अमरावती/ दि.15 – गोपाल नगर के सुतगिरणी प्रभाग के माया नगर में देशमुख से गुजर के घर के अलावा वारकरी नगर से देउलकर से पेंढारकर के घर तक नाली व रोड का भूमि पूजन विधायक रवि राणा के हाथों किया गया. यहां पर 20 लाख रुपयों के निधि से विकास कार्य पूरे किये जाएंगे.
इस अवसर पर सुमती ढोके, गणेश वानखडे, मितु पुरोहित, मनोज काले, आशा लांडे, बबीता पाटील, वंदना मोहोकार, वर्षा मोहोटे, उमा लहामगे, विक्की गुजर, ज्योती दुर्गे, शालिनी सिरसाट, प्रथमेश पुनसे, शेखर राउतकर, माया माहुलकर, श्याम ठवकर, निलेश कडू, विशाल कडू, अशोक करमोरे, बाला कोल्हे, मनोज भुतडा, शंकर रोडगे, सचिन हिंगे मौजूद थे.

Back to top button