अमरावतीमुख्य समाचार

कडबी बाजार पुलिस चौकी का भूमि पूजन

मान्यवरों की उपस्थिति में चलाई कुदाली

अमरावती/ दि.8- नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के कडबी बाजार में यहां की जनसंख्या व स्थिति को देखते हुए जनता व्दारा पिछले कई दिनों से पुलिस चौकी की मांग की जा रही थी. आखिर पुलिस चौकी को मंजूरी मिली. आज उपस्थित मान्यवरों व्दारा विधिवत पूजन कर कुदाली चलाते हुए पुलिस चौकी का भूमि पूजन किया गया.
कडबी बाजार स्थित पुलिस चौकी के भूमिपूजन कार्यक्रम में परिमंडल 1 के पुलिस उपायुक्त मकानदार, गाडगे नगर विभाग के एसीपी राजीव, एसीपी डुमरे, महापौर चेेेेेेेतन गावंडे, उपमहापौर कुसूम साहू, पार्षद राजेश साहू, भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर, कामेश साहू, मनीष साहू, सूरज बसेरिया, पिंजरा मस्जिद के अहेमद मास्टर मंसूरी प्रमुख रुप से उपस्थित थे. कडबी बाजार परिसर में पुलिस चौकी निर्माण होने से परिसरवासियों ने राहत की सांस ली.

Back to top button