अमरावती

पूनम बालसराफ बनी विदर्भ की पहली महिला डॉग ट्रेनर

वैद्य डॉग ट्रेनिंग अकादमी से लिया प्रशिक्षण

मोर्शी/प्रतिनिधि दि.२० – मोर्शी तहसील के छोटे से गांव येरला की पूनम बालसराफ ने वैद्य ट्रेनिंग सेंटर मोर्शी से छह महीने का प्रशिक्षण प्राप्त कर विदर्भ की पहली महिला डॉग ट्रेनर बनने का सम्मान हासिल किया. पूनम की इस सफलता पर डॉग ट्रेनिंग अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में येरला के पूर्व पुलिस पाटिल व श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती के आजीवन सदस्य नाना साहब पाटिल के हस्ते शाल श्रीफल व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सत्कार किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता नानासाहब पाटिल ने की थी तथा प्रमुख अतिथि के रुप में शिवाजी बहुद्देशीय मंडल के अध्यक्ष संजय उल्हे, डॉग टे्ंरनिग अकादमी के संचालक सुबेदार गणेश वैद्य, एनसीसी अधिकारी श्रीकांत देशमुख, उद्योजक नितिन गावंडे, प्रवीण मानकर उपस्थित थे. मोर्शी के सुप्रसिद्ध डॉग ट्रेनिंग अकादमी में देश विदेश के अनेक ख्यातनाम व्यक्तियों के विविध प्रजातियों के श्वान को प्रशिक्षण दिया जाता है. इस ट्रेनिंग अकादमी में पूनम बालसराफ ने प्रशिक्षण पूर्ण किया जिसमें उसका सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button