अमरावती

पूनम सोफा एण्ड चेअर्स अब कमल प्लाझा में स्थानांतरित

नववर्ष में सभी ग्राहकों के लिए सौगात

अमरावती दि.29 – विदर्भ के सबसे बडे शो रुम के रुप में प्रसिध्द पूनम सोफा एण्ड चेअर्स यह शो रुम पुराना बायपास, दस्तुर नगर स्थित कमल प्लाझा नई इमारत में स्थलांतरित किया गया हेै. चैतन्य कॉलोनी स्थित शो रुम कुछ तकनीकी कारणों की वजह से पिछले कुछ दिनों से बंद रखा गया है.
जगह नहीं है फिर भी कर्मचारियों में जोरदार उत्साह दिखाई दे रहा है. सभी कर्मचारियों व्दारा अपनापन का रवैया अपनाया जाता है. सभी प्रकार के फर्निचर, क्वालेटी, आकर्षक डिझाईन ग्राहकों को आकर्षित कर रही है. ग्राहक जब शोरुम में प्रवेश करते है, उस समय कोरोना के सभी नियमों का खासतौर पर पालन किया जाता है. सुरक्षित दूरी, मुंह पर मास्क और सैनेटायजर का उपयोग बंधनकारक किया गया है.
यहां कम से कम 10 हजार रुपए और अधिकतम 1 लाख 50 हजार रुपए तक करीब 100 तरह के सोफा सेट्स देखने को मिलेंगे. इसी तरह उत्तम क्वालिटी के बेडरुम सेट्स, टीपॉय, ड्रेसिंग टेबल, शु रैक, मंदिर, अलमारी, ऑफिस टेबल, झूले, आराम कुर्सी, रिवाल्विंग चेअर की सुंदर आकर्षक रेंज यहां देखने को मिलेगी. पूनम सोफा एण्ड चेअर्स की संचालिका किरण अनिलकुमार अग्रवाल के अनुसार फर्निचर खरेदी करते समय महिला ग्राहक की पसंद की अनुसार खरीदी की जाती है.इसके अनुसार किरण अग्रवाल ने अपने शोरुम में ज्यादा से ज्यादा महिला कर्मचारियों को प्रधानता दी है. ग्राहक अपने पुराने फर्निचर देकर नए फर्निचर खरीद सकते है. फर्निचर खरीदी करने के लिए शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर फायनान्स सुविधा उपलब्ध करायी गई है. कुछ जरुरी चुनिंदा दस्तावेज दिखाकर आसन किश्त पर फायनान्स सुविधा है. इच्छा नुसार फर्निचर बनाने की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है. पूनम सोफा एण्ड चेअर्स के संचालक अनिलकुमार अग्रवाल ने सभी को नए वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए शोरुम में एकबार जरुर भेंट देने का आह्वान किया ह

Related Articles

Back to top button