-
२०१८ में पास की थी परीक्षा
-
आईआरएस के रूप में फिलहाल शुरू है प्रशिक्षण
अमरावती/प्रतिनिधि/दि.५ -जिले के अंजनगांव सूर्जी निवासी पूनम प्रकाशराव ठाकरे ने दूसरी बार युपीएससी की परीक्षा पास की है. २०१८ में वे पास हुई और उन्हें आईआरएस सेवा मिली है. फिलहाल आईआरएस की फरिदाबाद में ट्रेqनग ले रही है. खास बात यह है कि पूनम की प्राथमिक पढाई जिला परिषद के स्कूल में हुई. पूनम की सफलता से फिर अमरावतीवासियों को सम्मान मिला है. मूल अंजनगांव सूर्जी तहसील के टाकरखेडा मोरे निवासी पूनम की प्राथमिक पढाई टाकरखेडा मोरे जिला परिषद प्राथमिक स्कूल में हुई. वे कक्षा ४ थी तक वहां पढी. इसके बाद कक्षा ५ वीं से १० वीं तक अंजनगांव सूर्जी स्थित सीताबाई संगई विद्यालय में पढाई की. ११ वीं व १२ वीं की पढाई अकोला में पूरी की. इसके बाद अमरावती के शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय में इलेक्ट्रॉन्निस एन्ड टेलीकम्युनिकेशन में उन्होंने अभियांत्रिकी पदवी प्राप्त की.
अभियांत्रिकी पढाई शुरू रहते समय पूनम ने यूपीएससी की तैयारी शुरू की थी. इस बीच उन्होंने २०१७ में पहली बार यूपीएससी की परीक्षा दी थी. उसका परिणाम २०१८ में घोषित हुआ. उस समय भी वे पास हुई और उनका रैंकींग ७२३ था. उसी रैंकींग के बल पर उन्होंने आईआरएस सेवा के कस्टम एन्ड जीएसटी आयुक्त पद को हासिल किया. इस पद का प्रशिक्षण फिलहाल फरिदाबाद में शुरू है. इस दरम्यान पूनम ने २०१९ में फिर यूपीएससी की परीक्षा दी थी. इस परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित हुआ. इस परीक्षा में पूनम को ६४१ वां रैंक मिला है. पूनम ठाकरे के पिता प्रकाश ठाकरे सेवानिवृत्त शिक्षक और मां गृहिणी है. ऐसी जानकारी पूनम के भाई चेतन ठाकरे ने दी है.
* फरिदाबाद में नौकरी का प्रशिक्षण शुरू
वर्ष २०१८ में मिली रैंकिंग के आधार पर मैने नौकरी पायी है. फिलहाल फरिदाबाद में इसका प्रशिक्षण शुरू है.
– पूनम ठाकरे