
* दुपहिया वाहन चालकों को हो रही परेशानी
अमरावती/दि.10– पश्चिमी क्षेत्र में सडकों की बदहाली की शिकायत इंसाफ युवा शक्ति संगठन के यासिर भारती ने की है. भारती ने महापालिका पर क्षेत्र की अनदेखी का आरोप कर कहा कि, बीते अनेक वर्षों से बन रहे उडानपुल के कारण यहां के दुपहिया सवारों के साथ ही आम नागरिक खराब सडकों को झेल रहे हैं. कई दुर्घटनाएं हो चुकी है. फिर भी मनपा अधिकारी अथवा लोकनिर्माण विभाग ध्यान नहीं दे रहा.
यासिर भारती ने कहा कि, आजाद कालोनी पेट्रोल पंप के पास उडानपुल का काम शुरु है. यहां पर कांक्रिट की सडक उखडी पडी है. उसी प्रकार हबीब नगर और आजाद कालोनी को जोडने वाले मार्ग पर रैम्प नहीं बनाये जाने से सभी को परेशानी हो रही है. रोड को कांक्रिट का नहीं बनाया गया. उसी प्रकार पुलिया के आजूबाजू भी गड्डे हो रखे हैं. रोज एक्सीडेंट हो रहे है. जबकि प्रशासन मरम्मत करने की जहमत नहीं उठा रहा. बार-बार शिकायत करने का दावा यासिर भारती ने किया और कहा कि, पश्चिम क्षेत्र में विकास के कामों को जानबूझकर प्रलंबित किया जा रहा है. भारती ने 10 दिनों का अल्टीमेटम देकर कहा कि, वे इंसाफ संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ बी एण्ड सी के कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे.