अमरावतीमहाराष्ट्र

पोरगव्हाण-लाडकी चौफुली मार्ग का निर्माण कार्य घटिया

खोपडा ग्रामवासी आंदोलन की तैयारी में

* कार्यकारी अभियंता को दी पूर्व सूचना
मोर्शी/दि.20-तहसील के पोरगव्हाण से लाडकी चौफुली तक हुए सडक डामरीकरण का कार्य घटिया होने का आरोप ग्राम खोपडा के नागरिकों ने लगाया है. उन्होंने उक्त सडक निर्माण कार्य को लेकर सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता को ज्ञापन देकर इस विषय की ओर ध्यान देने की मांग की है.
उक्त विषय पर ध्यान केंद्रीत नहीं किया गया तो खोपडा ग्राम के हरिदास लुंगे के नेतृत्व में शुक्रवार 21 फरवरी से कार्यकारी अभियंता के कार्यालय के सामने अनशन आरंभ करने की तैयारी दर्शायी है. सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि, मोर्शी तहसील के पोरगव्हाण से लाडकी चौफुली तक सडक डामरीकरण काम 2024 में किया गया था. संबंधित ठेकेदारों ने यह काम घटिया करने से सडक पर बिछायी गई डामर उखड गई है. यह मार्ग खस्ताहाल होने से वाहनचालकों को परेशानी हो रही है. इस संदर्भ में लोनिवि के अभियंता से संपर्क करने पर उनके द्वारा टालमटोल के जवाब दिए जा रहे है. उनके मुताबिक ठेकेदारों ने उचित तरीके से काम किया है. लेकिन यह सडक आठ माह में ही उखड गई है. काम घटिया होने से ग्रामवासियों ने विधायक वानखडे को भी ज्ञापन दिया था. वरिष्ठ अधिकारियों ने इस विषय पर ध्यान केंद्रीत कर संबंधित दो अभियंताओं व ठेकेदार पर कार्रवाई करने की मांग खोपडा ग्रामवासियों ने ज्ञापन में की है.
000

Back to top button