मजदूरों को दिया जा रहा निकृष्ठ दर्जे का बासी भोजन
आपूर्तिकर्ता पर फौजदारी मामला दर्ज कर आपूर्ति ठेका रद्द करने की मांग
* जसापुर के मजदूरों ने कामगार आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.03– चांदूर बाजार तहसील अंतर्गत ग्राप जसापुर में मजदूरों को नि:शुल्क मध्यान्ह भोजन योजना के तहत बासी एवं निकृष्ठ दर्जे वाला भोजन दिया जाता है. जिसके बारे में जानकारी दिए जाने पर जसापुर के सरपंच व उपसरपंच तथा ब्राह्मणवाडा थडी पीएससी के डॉक्टरों ने खुद जांच करने के बाद इस बात की पृष्टि की है कि, यह भोजन किसी को भी परोसने लायक नहीं है. परंतु इसके बावजूद अब तक उसी ठेकेदार द्बारा उसी तरह से निकृष्ठ भोजन परोसा जा रहा है. इस बात की जानकारी देते हुए जसापुर गांव के मजदूरों ने कामगार आयुक्त से संबंधित ठेकेदार का भोजन आपूर्ति ठेका रद्द करने की मांग की.
साथ ही इस ज्ञापन में यह आरोप भी लगाया गया है कि, इस गडबडी को लेकर ग्राप प्रशासन द्बारा चांदूर बाजार के तहसीलदार, गटविकास अधिकारी व थानेदार को लिखित तौर पर शिकायत देने के बावजूद भी इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जिसके चलते भोजन आपूर्ति के ठेकेदार और संंबंधित अधिकारियों की मिलीभगत से इंकार नहीं किया जा सकता. साथ ही यह चेतावनी भी दी गई कि, यदि संबंधित ठेकेदार के ठेका करार को रद्द नहीं किया जाता है, तो जसापुर गांव के मजदूरों द्बारा कामगार आयुक्त कार्यालय के सामने आमरण अनशन करना शुरु किया जाएगा.