अमरावतीमहाराष्ट्र
पूर्णा नगर जिप शाला का खेल महोत्सव में बेहतर प्रदर्शन
द्वितीय पुरस्कार की रही हकदार
आसेगांव पूर्णा/दि.15–जिला परिषद पूर्व माध्यमिक उर्दू शाला पूर्णा नगर ने भातकुली पंस समिति द्वारा आयोजित तहसील स्तरीय खेल महोत्सव में बेहतर प्रदर्शन कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया. इस खेल महोत्सव में जिप शाला ने विजेता व उपविजेता ट्रॉफी प्राप्त की. बैडमिंटन डबल्स, रिले रेस, 100 मीटर रनिंग, 75 मीटर रनिंग, लाँग जंप, में छात्र-छात्राएं विजयी रही. तथा वॉलीबॉल, टेनिक्वाइट, खो-खो सहित अन्य खेल में टीम उपविजेता रही. सभी सफलाता प्राप्त खिलाडियों का शाला व्यवस्थापन समिती अध्यक्ष अब्दुल अलीम, मुख्याध्यापिका नगमा सुलताना, खेल प्रभारी शिक्षक नवेद इक्बाल मोहम्मद साबीर, शबाना यास्मिन, नाजीया फरीन, फारुख अहेमद, नाजनी बाजी, आसिया बानो आदि ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.