अमरावतीमुख्य समाचार

अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर 5 लाख की फिरौती मांगी

नागपुरी गेट थाना क्षेत्र में दो लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज

अमरावती/ दि.24- पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र के नागपुरी गेट थाने में सोशल मीडिया साइड पर अश्लील तस्वीरे वायरल करने की धमकी देकर 5 लाख रुपयों की फिरौती मांगने का मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में नागपुरी गेट पुलिस ने चांदूर बाजार के कसाबपुरा निवासी मोनु उर्फ इमरान गुलनभाई पठान व आसीम नामक युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार चांदूर बाजार के कसाबपुरा में रहने वाले मोनू उर्फ इमरान गुलनभाई पठान की शादी अमरावती के हाथीपुरा स्थित चांदनी चौक परिसर में रहने वाली शिकायतकर्ता युवती के साथ तय हुई थी. इसके बाद दोनों एक दूसरे से फोन पर बात करते थे. इसके अलावा वीडियो कॉल पर भी बाते करते थे, लेकिन दोनों की शादी के लिए घरवालों ने इंकार कर दिया. जिसके बाद दोनों की शादी टूट गई. इसके बाद मोनू उर्फ इमरान ने युवती को फोन कर धमकाते हुए अपने साथ भागकर चलने की बात कही या फिर अश्लील वीडियो कॉल करने के लिए कहा. इस बारे में उसने किसी को भी कुछ नहीं बताने की बात कही. इसके बाद शिकायतकर्ता युवती ने अपने मोबाइल पर से इमरान के मोबाइल नंबर 8421502022 पर अश्लील वीडियो कॉल तीन से चार बार किया. इसके बाद शिकायतकर्ता युवती की शादी दूसरे व्यक्ति के साथ हुई. 15 दिसंबर को अचानक शिकायतकर्ता युवती के बहन के मोबाइल पर आरोपी के मोबाइल पर बगैर कपडे पहने किये गए वीडियो कॉल के स्क्रीन शार्ट की तस्वीरें पहुंची. यही नहीं तो अश्लील तस्वीरें पीडित शिकायतकर्ता के चाचा व चाची के वॉट्स एप और उसके भाई के मोबाइल नंबर पर भी पहुंचे. मोबाइल नंबर की जांच पडताल करने के बाद मोबाइल नंबर गुलिस्ता नगर की एक युवती का निकला. जिसपर 21 दिसंबर की रात शिकायतकर्ता की बहन ने संबंधित मोबाइल नंबर पर फोन किया. उस समय आरोपी ने अपना नाम आसीम बताया और कहा कि उसकी बहन की अश्लील तस्वीरें उसके पास है. इसलिए 5 लाख रुपयों की फिरौती मांगी. फिरौती नहीं देने पर सभी तस्वीरें फेसबुक, इंस्टाग्राम पर शेअर करने की धमकी दी. जिसके बाद शिकायतकर्ता ने नागपुरी गेट थाने में मानू उर्फ इमरान और आसीम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. नागपुरी गेट पुलिस ने धारा 385, 500, 506, 34, 67 (ए) आयटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button