अमरावतीमुख्य समाचार

सांसद नवनीत को लेकर सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अश्लील पोस्ट

विनोद गुहे की शिकायत पर पांच लोगों के साथ ही चार ग्रुप के खिलाफ अपराध दर्ज

अमरावती/दि.28- कुछ समाजकंटकों व विकृत मानसिकतावाले लोगों द्वारा इन दिनों जिले की सांसद नवनीत राणा को लेकर फेसबुक व सोशल मीडिया के जरिये काफी अश्लील पोस्ट व फोटो शेयर किये जा रहे है. जिनपर बेहद भद्दी व आपत्तिजनक कमेंट की जा रही है. जिसके जरिये राज्य सहित देश में अनुसूचित जाति से वास्ता रखनेवाली महिला सांसद नवनीत राणा की प्रतिमा मलीन करते हुए उनकी बदनामी करने का काम किया जा रहा है. इस आशय की शिकायत सांसद नवनीत राणा के निजी स्वीय सहायक विनोद गुहे द्वारा राजापेठ पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है.
इस शिकायत के आधार पर राजापेठ पुलिस ने चंद्रपुरकर निखिल काटोले, प्रवीण पराड,, प्रिती विलास राव, शेखर तावडे तथा निलेश माटेकर इन पांच लोगासें के साथ ही मराठी पोरगा, प्रबोधनखोर राजेंद्र बापू, बोट लावीन तिथे गुदगुल्या तथा हसून बाजार उठविणार्‍यांचा समूह नामक चार फेसबुक ग्रुप के खिलाफ भादंवि की धारा 500 व 501 के तहत अपराध दर्ज किया है.
इस मामले को लेकर संबंधितों द्वारा फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया साईटस् पर शेयर किये गये अश्लील फोटो व लिखे गये अश्लील मैसेज व कमेंट के स्क्रीन शॉट को साथ जोडते हुए विनोद गुहे द्वारा राजापेठ पुलिस में दी गई शिकायत में कहा गया कि, आरोेपियों द्वारा अपने कृत्य से सांसद नवनीत राणा के साथ-साथ समाज की सर्वसामान्य महिलाओें के सम्मान की अवमानना की गई है. अत: संबंधित आरोपियों के खिलाफ महिलाओं की प्रतिमा मलीन करने, चरित्र हनन करणे, बदनामी करने को लेकर अपराधिक मामले दर्ज किये जाये. इस शिकायत के आधार पर राजापेठ पुलिस ने संबंधित व्यक्तियों व सोशल मीडिया ग्रुप के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

Related Articles

Back to top button