अमरावतीमुख्य समाचार

नाबालिग को भेजा अश्लील वीडियो

परतवाड़ा पुलिस थाने में मामला दर्ज

अमरावती/दि.२१-परतवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र में रहनेवाली १७ वर्षीय नाबालिग को अज्ञात मोबाइल धारक ने अश्लील वीडियो क्लीप भेजकर विनयभंग किए जाने का मामला सामने आया है. पीड़ित नाबालिग की शिकायत पर पुलिस ने मोबाइल धारक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
पीड़ित नाबालिग ने अपनी शिकायत में बताया है कि बीते १८ दिसंबर की शाम अज्ञात मोबाइल धारक ने अपने मोबाइल नंबर ७७४३९७१०१ से नाबालिग के मोबाइल पर अश्लील वीडियो क्लीप भेजी. इसके अलावा खुद को सोनू खान बोलते हुए कहा कि यदि फोन नहीं उठाया तो उसका मोबाइल नंबर ६ हजार लोगों के गु्रप पर डालने की धमकी दी. पीड़ित नाबालिग की शिकायत पर अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ परतवाड़ा पुलिस ने धारा ३५४ सी, ३५४ डी, ५०६ व उपधारा १२ पोक्सो के तहत अपराध दर्ज किया.

Back to top button