अमरावती /दि.14– कांग्रेस प्रदेश सचिव और जिला बैंक के निदेशक हरिभाउ मोहोड ने जिले में पोर्टल बंद होने से सरकारी एजेंसियों की सोयाबीन खरीदी लटकने का मुद्दा आज शासन के नाम प्रशासन को निवेदन देकर उपस्थित किया. मोहोड ने आज दोपहर जिलाधीश सौरभ कटियार से भेंटकर तुरंत सोयाबीन की शासकीय खरीदी शुरु करने की मांग रखी.
निवेदन में हरिभाउ मोहोड ने बताया कि, रविवार आधी रात को पोर्टल बंद हो गया. जिससे सैकडों किसान खरीदी न हो पाने से परेशान हो गये हैं. उन्होंने यह भी कहा कि, शासकीय पोर्टल की समयसीमा 90 दिनों की रहती है. इसलिए वह चाहते हैं कि, किसान हित में जल्द से जल्द पोर्टल और खरीदी शुरु की जाये. मोहोड ने कहा कि, हाल ही में राज्य सरकार की विनंती पर केंद्र ने सोयाबीन खरीदी की समयसीमा बढाई थी. ऐसे में उत्पादक किसानों के हित में खरीदी बढाई जाये.