अमरावती

दिव्यांगों को अधिक सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु पोर्टल उपयुक्त

पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर (Yashomati Thakur) का प्रतिपादन

अमरावती/दि.10 – दिव्यांगों की सुविधा के लिए स्थानीक स्वराज्य संस्था की आरक्षित निधि का विनियोग होना आवश्यक है. दिव्यांगों को अधिक सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु व प्रक्रिया में पारदर्शिता व स्पष्टता के लिए दिव्यांग मित्र पोर्टल उपयुक्त साबित होेगा, ऐसा प्रतिपादन जिले की पालकमंत्री तथा राज्य की महिला व बालविकास मंत्री यशोमति ठाकुर ने व्यक्त किया.
जिला परिषद की ओर से दिव्यांग मित्र इस पोर्टल का जिलाधिकारी कार्यालय में पालकमंत्री यशोमति ठाकुर के हस्ते लोकार्पण किया गया. इस समय वे बोल रही थी. इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष बबलू देशमुख, विधायक बलवंत वानखडे, दिव्यांग प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष किशोर बोरकर, जिलाधिकारी शैलेश नवाल, जिप मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमोल येडगे मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे उपस्थित थे. पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने आगे कहा कि, दिव्यांगों को विविध सुविधाओं का लाभ दिये जाने के लिए पोर्टल बनाया गया है. उस पोर्टल का फायदा निश्चित होगा. जिसमें सभी पंजीयन प्रक्रिया सुव्यवस्थित पूर्ण की जाये. यह पोर्टल ऑनलाइन रहना चाहिए. ऐसा भी उन्होंने इस समय कहा. स्थानिक स्वराज्य संस्था के पास आरक्षित निधि द्बारा अधिक से अधिक सुविधा दी जाये. साथ ही निधि अखर्चित न रहे. ऐसे भी निर्देश इस समय पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने उपस्थित अधिकारी को दिये.

Related Articles

Back to top button