अमरावती

सरकारी राशन दुकानों की पॉस मशीन साबित हो रही सिरदर्द

वरिष्ठों से ध्यान देने की तहसील सरकारी अनाज विक्रेता संघ की मांग

अमरावती  प्रतिनिधि/दि.३ – जिले के दर्यापुर तहसील में चलाए जानेवाले सरकारी राशन दुकानों में बीते कई दिनों से पॉस मशीन दुकानदारों के साथ में लाभार्थियों के लिए सिरदर्द बनी हुई है. लेकिन पॉस मशीन की समस्या का निराकरण अब तक नहीं किया गया है. इस ओर तहसील सरकारी अनाज विक्रेता संघ ने वरिष्ठों से ध्यान देने की मांग की गई है. यहां बता दे कि सरकारी राशन अनाज दुकानों में पंजीयन करने के लिए पॉस मशीन रखी गई है. इस पॉस मशीन पर अंगूठी के निशान अंकित होने के बाद ही लाभार्थियों को अनाज का लाभ मिल पाता है. लेकिन पॉस मशीन में सरवर की दिक्कत आने से डीलर परेशान हो रहे है. यह समस्या अनेक महिनों से बरकरार है. सरकार की ओर से प्रतिमाह दिए जानेवाले अनाज का लाभ पाने के लिए लाभार्थियों की भीड़ बड़े पैमाने पर राशन दुकानों में उमड़ती है. लेकिन पॉस मशीन बंद रहने या फिर सर्वर में तकनीकी खराबी के चलते लाभार्थी अनाज नहीं उठा पाते है और जिसके लिए दुकानदार के नाम का ठिकरा फोड़ते है. वहीं उनके साथ गालीगलौच भी करते है. जबकि दुकानदार तहसील कार्यालय की कार्यप्रणाली को जिम्मेदार ठहराते है. तहसील कार्यालय की ओर से बताया जाता है कि सर्वर की समस्या है. हम कुछ नहीं कर सकते है. इस सर्वर की समस्या को दूर करने के साथ ही लाभार्थियों को राशन अनाज का लाभ बिना किसी रूकावट के मिल पाए इसके लिए वरिष्ठों से ध्यान देने की मांग दर्यापुर तहसील सरकारी अनाज विक्रेता संघ ने की है.

Related Articles

Back to top button