गृह उद्योग के लिए महिलाओं को छोटे प्लॉट दिलाने का सकारात्मक आश्वासन
किरण पातुरकर ने मंत्री सामंत से की थी मांग
* अन्य मुद्दों पर भी सकारात्मक चर्चा
अमरावती/दि.23– एमआईडीसी एसोसिएशन के अध्यक्ष किरण पातुरकर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के उद्योगमंत्री से मुलाकात कर महिलाओं को गृह उद्योग के लिए अमरावती के एमआईडीसी में छोटे प्लाट उपलब्ध कराने की मांग की. जिस पर मंत्री सामंत ने सकारात्मक आश्वासन दिया है.
पातुरकर ने बताया कि, स्वयंसित्र उद्योजकता विकास अभियान अंतर्गत बडे पैमाने पर महिलाओं ने छोटे छोटे उद्योग शुरु किए है. इसके साथ ही शहर में महिलाओं के अनेक गृह उद्योग जारी है. इसका विस्तार होने के लिए महिलाओं को एमआईडीसी में छोटे-छोटे प्लाट दिए जाने की आवश्यकता है. मंत्री उदय सामंत ने एमआईडीसी के नजदीक ही जगह लेकर छोटे-छोटे प्लाट उपलब्ध कराने का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया है. प्रतिनिधिमंडल ने नांदगांव पेठ के टेक्सटाइल पार्क कारखाने से निकलने वाले दूषित पानी के मुद्दे को भी मंत्री सामंत के सामने रखा. इन दोनो मांग पर मंत्री की ओर से सकारात्मक आश्वासन दिया गया. वहीं संबंधित विभाग को जल्द ही कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए. साथही टेक्सटाइल पार्क के जलापूर्ति का टैक्स 1 जनवरी से कम करने का आश्वासन भी दिया है.