व्यवसाय शिक्षण व प्रशिक्षण संवर्ग की समस्या पर सकारात्मक चर्चा
मंत्री मंगलप्रभात लोढा की उपस्थिति में बैठक का आयोजन

* अमरावती विभाग के निदेशक बैठक में रहे उपस्थित
चांदुर रेलवे/दि.2 – कौशल्य विकास रोजगार उद्योजकता व नाविन्यता विभाग के दालान में अखिल भारतीय शैक्षणिक महासंघ (व्यवसाय शिक्षण व प्रशिक्षण संवर्ग) के प्रतिनिधि मंडल की बैठक का आयोजन मंत्री मंगलप्रभात लोढा की अध्यक्षता में मुंबई में किया गया था. बैठक में व्यवसाय शिक्षण व प्रशिक्षण विभाग की संचालिका माधवी सरदेशमुख (भाप्रसे), सहसंचालक निकम और योगेश पाटिल तथा संघटना के पदाधिकारी व अमरावती विभाग के निदेशक भी उपस्थित थे.
इस बैठक में प्रमुख रुप से आदिवासी सार्वत्रिकीकरण अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों के नियमित वेतन तथा 16 अगस्त 2024 के शासन निर्णय के अनुसार वेतन निश्चिती व बकाया फर्क अदा द्विस्तरीय व त्रिस्तरीय वेतन श्रेणी लागू करना आदि मुद्दों पर चर्चा की गई. इस संदर्भ में संचालक सरदेशमुख ने जल्द ही कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया तथा ऑनलाइन विनंती विशेष तबादले नियमित पूर्ण किए जाएंगे, ऐसा भी स्पष्ट किया. इसके अलावा तासिका तत्व पर शिल्प निदेशकों को न्यायालयीन निर्णय नुसार नियमित करने के निर्देश मंत्री मंगलप्रभात लोढा ने विभागों को दिए. प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश महासचिव प्रा. डॉ. वैभव नरवडे, महेश देशपांडे, शिल्प निदेशक मुकुंद देशपांडे, प्राचार्य मनोज बिडकर, गोपाल महाजन, शिल्प निदेशक सुनील काकडे (अमरावती विभाग), रमेश मोटे उपस्थित थे.