उर्दू शिक्षकों की समस्याओं पर की गई सकारात्मक चर्चा
विधायक धीरज लिंगाडे की अध्यक्षता में हुई बैठक
अमरावती /दि. २७– अखिल महाराष्ट्र उर्दू शिक्षक संगठन के साथ-साथ उर्दू शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा कर निराकरण किया गया. स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधायक धीरज लिंगाडे की अध्यक्षता में शासकीय विश्रामगृह में बैठक का आयोजन किया गया था. इस बैठक में समस्याओं पर सकारात्मक चर्चा हुई. अखिल महाराष्ट्र उर्दू शिक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष अब्दुल राजिक हुसैन के नेतृत्व में तथा जिला सचिव नईम हुसैन, विदर्भ सलाहकार मोहम्मद गयास, अल्पसंख्यक सेल अध्यक्ष नसीम खान, के मार्गदर्शन तथा शहर अध्यक्ष अजहर खान, सचिव अन्सार अहमद शाह, सय्यद हमजा, सय्यद मकसूद अली, संगठन अल्हाज मोहम्मद अय्याज, नईम अहमद गुलाम रसूल, शेख हारून, व पदाधिकारियों की उपस्थित में जिला, राज्यस्तर, जिला परिषद, मनपा, नगर पालिका, निजी क्षेत्र की उर्दू स्कूलों, अल्पसंख्यक बच्चों की शिक्षा और शिक्षा से संबधित समस्याओं के निवारण हेतु सकारात्मक चर्चा की गई. जिनमें मुख्य रूप से नई पेंशन योजना को बंद कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने, जिला परिषद, मनपा, नगर पालिका क्षेत्र के उर्दू माध्यम शालाओं में सहायक शिक्षक, विषय शिक्षक, और मुख्याध्यापक पदभर्ती, पटसंख्या के अभाव में किसी भी उर्दू शाला को बंद या समायोजित ना किया जाए, उर्दू शिक्षक आंतरजिला स्थानांतरण के माध्यम से जिला परिषद में आने इच्छुक है, लेकिन बिंदू नामावली के अनुसार खुला प्रवर्ग के पद अतिरिक्त होने के कारण खुला प्रवर्ग उर्दू शिक्षकों का आंतर जिला तबादला नहीं हो पा रहा है. और अनेक आरक्षित पद के लिए उर्दू माध्यम में उम्मीदवार उपलब्ध नहीं है. इसलिए भर्ती प्रक्रिया के अनुसार अंतर जिला तबादला के वक्त भी शिथिलता लाई जाए.शिक्षा विस्तार अधिकारी के रिक्त पदों की भर्ति हेतु पदोन्नति का लाभ दिया जाए, सहायक शिक्षक से पदोन्नति प्राप्त विषय शिक्षकों को पूर्व स्नातक शिक्षकों की तरह समान वेतन दिया जाए, १२ एवं २४ वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षकों के चट्टोपाध्याय, वरिष्ठ श्रेणी मामलों का तत्काल निराकरण करें, उर्दू माध्यम के छात्रों को कला, कार्यानुभव और शारीरिक शिक्षा की सभी कक्षाओं की किताबें उर्दू भाषा में उपलब्ध कराएं, शिक्षकों को हज कमेटी ऑफ इंडिया के माध्यम से हज यात्रा जाने की अनुमति मिलती है. इसी प्रकार जो शिक्षक निजी टूर्स के माध्यम से हज यात्रा पर जाना चाहते है, उन्हें भी हज जाने की अनुमति दी जाए यह मांगे ज्ञापन द्वारा की गई. उक्त सभी मुद्दों पर तथा अन्य महत्वपूर्ण समस्याओं पर चर्चा कर सकारात्मक निर्णय लिया गया. साथही अन्य मुद्दोंपर चर्चा की गई. विधायक धीरज लिंगाडे ने सभी की समस्याओं को सुनकर समाधानजनक उपाय योजना करने का आश्वासन दिया. बैठक के समापन पर संगठन की ओर से तैयार शैक्षणिक कैलेंडर विधायक लिंगाडे को भेंट स्वरूप दिया गया.