पुणे-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने संबंध में सीएम से सकारात्मक चर्चा
अमरावती के यात्रियों को होगा फायदा

* बडनेरा में भी स्टॅापेज होगा
अमरावती/दि.6-अमरावती-पुणे वंदे भारत शुरु करने की हलचलें तेज होती दिखाई देे रही है. केंद्रिय रेलवे मंत्री ने स्वयं सकेत दिए हैं कि वर्ष में 12 महीने भारी भीड वाले रेलवे रूट अमरावती-पुणे पर टिकट लेकर भीड भरी यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए जल्द ही वंदेभारत ट्रेन शुरू की जा रही है. हडपसर से शुरू होनेवाली हडसपर-जोधपुर एक्सप्रेस व एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-भगत की कोठी एक्सप्रेस ट्रेन का हाल ही में केंद्रिय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उद्घाटन किया था. इस दैरान उन्होंने कहा कि पुणे-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने के संबंध में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से सकारात्मक चर्चा होने की जानकारी दी है. इस ट्रेन के शुरू होने से अमरावती के यात्रियों को भी फायदा मिलेगा क्योंकी इस वंदे भारत का बडनेरा में भी स्टॅापेज होगा. वैष्णव का यह संबोधन नागपुर-पुणे मार्ग पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए काफी राहत भरा है. क्योंकि इस मार्ग पर यात्रा करने वाले रेल यात्रियों की संख्या हजारों में है. 14 से 16 घंटे की इस यात्रा के लिए अधिकांश यात्री रेलवे को अपनी प्राथमिकता में रखते है, इसके चलते इस मार्ग पर 365 दिन भारी भीड रहती है. परिणामस्वरूप अनेक लोगों को इस मार्ग पर कन्फर्म टिकट नहीं मिल पाती है. ऐसे में लोग किसाी भी तरह से टिकट लेकर यात्रा करने पर मजबुर होते है. अनेक लोग ऐसे हालात में निजी बसों का रूख करते हैं परंतु बस से इतनी लंबी यात्रा काफी कष्टदायी रहती है. इसके अलावा बस का किराया भी काफी होने के कारण इस मार्ग पर वंदे भारत ट्रेन वर्षो से की जा रही है. इस संबंध में यात्रा संगठन, जनप्रतिनिधियों की तरफ से अनेक ज्ञापन भी रेलवे मंत्रालय और रेलवे प्रशासन को दिए जा चुके है, परंतु वंदे भारत को शुरू करने का अधिकार रेल मंत्रालय के पास ही होने के कारण रेलवे अधिकारी रेल मंत्रालय के पास ही होने के कारण रेलवे अधिकारी भी इस संबंध मे असहाय थे. निजी बातचीत में रेलवे अधिकारी भी इस ट्रेन को शुरू करने पक्षधर रहेते है. इसी पृष्ठभुमि पर स्वयं रेल मंत्री वैष्णव द्वारा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से सकारात्मक चर्चा होने की बात कहने से अब इस मार्ग पर जल्द ही वंदे भारत शुरू होने कही उम्मीद बढ गई है.
यात्रियों व रेल प्रशासन के लिए फायदेमंद
नागपुर से सिकंदराबाद के लिए शुरू हुई 22 कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस कई महीनों तक खाली ही चल रही थी, इसके चलते रेलवे को काफी आर्थिक नुकसान हुआ था. घाटा कम करने के लिए रेलवे ने इस ट्रेन के 8 कोच को कम कर दिया था इसके बावजुद यात्रियों की तरफ से इस ट्रेन को प्रतिसाद नही मिला है. इसके विपरीत नागपुर-पुणे नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को पूरे वर्ष यात्रियों की भीड मिलेगी. ऐसे में इस ट्रेन के फुल चलने की संभावना व्यक्त की जा रही है. इस ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों को तो फायदा होगा ही, परंतु इस ट्रेन से रेलवे प्रशासन को भी काफी आय होने की उम्मीद जताई जा रही है.
अमरावती से होगी पहली वंदे भारत ट्रेन
करीब ढई वर्ष पूर्व नागपुर-जबलपुर- नागपुर मार्ग पर वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू की गई. इसके बाद दूसरी वंदे भारत ट्रेन नागपुर -उज्जैन-इंदौर शुरू की गई. इसके बाद पिछले वर्ष नागपुर-सिंकदराबाद के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू की गई. अब नागपुर पुणे-नागपुर मार्ग पर वंदे भारत ट्रेन शुरू किए जाने की कवायद चल रही है. इसके शुरू होने के बाद इसका स्टॉपेज बडनेरा में भी दिया जाएगा. इस सुरत में अमरावती से होकर गुजरने वाली यह पहली वंदे भारत ट्रेन होगी. ऐसे में यात्रियो की मांग है कि इसे जल्द से जल्द शुरू किया जाए.