अमरावती

पीडीएमसी में पॉजीटीव, पुणे में निगेटीव

पाजीटीव आए 15 कोरोना नमुनों में से एनआयवी में 14 आये निगेटीव

अमरावती/दि.31– पीडीएमसी की प्रयोगशाला में मई महीने में पॉजिटीव आये 15 नमुने सिक्वेन्सिंग के लिए पूना के एनआइवी (नेशनल इन्स्टिट्युट ऑफ वॉयरॉलॉजी) के यहां भेजे गए थे. एनआयवी की जांच में पीडीएमसी ने पॉजीटीव दिये गए 15 रिपोर्ट में से 14 रिपोर्ट निगेटीव आयी है. इस बात की जानकारी जिलाधिकारी को मिलते ही उन्होेंने पीडीएमसी के नमुनों की जांच रोकने के निर्देश जिला शल्य चिकित्सक व जिला स्वास्थ्य अधिकारी को दिए. जिला शल्य चिकित्सक ने जांच के लिए त्रिसदस्यीय समिति का गठन किया है.
जिले में 18 मई तक 16 रिपोर्ट कोरोना पॉजीटीव आयी थी. यह रिपोर्ट सिक्वेंसिंग के लिए एनआयवी को भेजी गई थी. एनआयवी ने सिक्वेन्सिंग कर रिपोर्ट भेजी. जिसके अनुसार अमरावती से भेजी गई 16 में से 14 रिपोर्ट निगेटीव आने की बात सामने आई है. सिर्फ दो नमुने पॉजिटीव निकले. इसमें एक नमुना संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ की प्रयोगशाला का तो एक नमुना पीडीएमसी से भेजा गया है. यह बात धक्कादायक होने से पीडीएमसी लॅब में नमुनों की जांच तुरंत रोकी जाये, ऐसा आदेश जिलाधिकारी ने जिला शल्य चिकित्सक व जिला स्वास्थ्य अधिकारी को दिये. प्रभारी शल्य चिकित्सक डॉ. प्रमोद निरवने ने त्रिसदस्यीय समिति स्थापित की. यह समिति सोमवार को पीडीएमसी में कोविड प्रयोगशाला की जांच हेतु गई थी.

Related Articles

Back to top button