अमरावतीमहाराष्ट्र

मुस्लिम समाज की मांगो पर मिला पॉजिटिव रिस्पोंस

कोर कमेटी के साथ पूर्व पालकमंत्री एड. ठाकुर ने ली बैठक

कहा- आपकी मांगो को कॉग्रेस आलाकमान तक पहुंचाने का करेगें प्रयास
अमरावती/दि.19– अमरावती लोकसभा चुनाव का दौर शुरू है. उम्मीदवार मतदाताओं को रिझाने और लुभाने के लिए रोज रैली, सभाओं का आयोजन कर रहे है. बडे बडे वादों से लेकर एक दुसरे की पार्टियों व दलों को आरोप-प्रत्यारोप कर रहे है. ऐसे में मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों व्दारा भी लोकसभा उम्मीदवार को लेकर असमजस्य शुरु रहने से मुस्लिम समाज के जनप्रतिनिधियों ने पिछले रविवार वलगांव रोड के शालीमार लॉन में एक बैठक का आयोजन किया था. जिसमें मुस्लिम समाज की विभिन्न समस्याओं व मांगो को पुरा करने वाले उम्मीदवार को ही अपना वोट देने की बात सभी ने सर्वसम्मती से मंजुर की थी. इस हेतु बैठक दौरान नेताओं से चर्चा करने के लिए एक कोर कमेटी का भी गठन किया गया था.

इस मांग को देखते हुए कॉग्रेस की जिले की वरिष्ठ नेता व पूर्व पालकमंत्री तथा विधायक एड. यशोमती ठाकुर ने कल रात कोर कमेटी सदस्यों से मुलाकात कर उनकी सभी मांगो पर कॉग्रेस आलाकमान से चर्चा कर और समस्याओं को उपर तक पहुंचाने का आश्वासन देने के बाद कोर कमेटी ने महाविकास आघाडी के कॉग्रेसी उम्मीदवार बलवंत वानखडे को अपना समर्थन देने की पेशकश़ की. इस अवसर पर कोर कमेटी सदस्य इमरान खान (शहर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी), इमरान अशरफी शहर अध्यक्ष (आईयुएमएल), सलिम जावेद खान (जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी), अब्दुल रफीक अब्दुल अजीज( शहर व जिला कार्यकारी अध्यक्ष आईयुएमएल), हाजी रफीक (अध्यक्ष अमन फाउंडेशन), डॉ असलम भारती (सोशल एक्टिविस्ट), जाकिर जमाल (अध्यक्ष सारथी फाउंडेशन बडनेरा), इस्माईल कासम लालूवाले (महाराष्ट्र मुस्लिम गवली समाज संगठन सदस्य), नासिर सोलंकी ( रंगरेज बिरादरी संगठन अमरावती), इमरान खान (सचिव राहत सोशल फाउंडेशन रहेमत नगर) सहित अन्य मुस्लिम समाज संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button