अमरावतीमुख्य समाचार

बैंक की प्रगति हेतु सकारात्मक कदम उठाए व्यवस्थापन

प्रा. भालचंद्र घोंगडे ने की पंजाबराव बैंक प्रबंधन से मांग

अमरावती/दि.1 – डॉ. पंजाबराव देशमुख अर्बन को-ऑप बैंक के चुनाव हाल ही में संपन्न हुए और 17 सदस्यीय नये संचालक मंडल की स्थापना भी हुई. परंतु अब तक ग्राहकों व शेयर धारकों हेतु एसएमएस की सुविधा भी उपलब्ध नहीं हो पायी है. जबकि बैंक को डिजिटीलाइज करने की काफी बडी-बडी बाते की गई. ऐसे में बेहद जरुरी है कि, एसएमएस सेवा के जरिए मोबाइल बैंकिंग, इ-स्टेटमेंट, बैलेन्स इन्क्वॉयरी व टोल फ्री एप जैसे सेवाए बिना विलंब ग्राहकों को दी जाए, इस आशय की मांग प्रा. भालचंद्र घोंगडे द्बारा यहां जारी विज्ञप्ति में की गई है.
इसके साथ ही प्रा. भालचंद्र घोंगडे ने बैंक के हित की दृष्टि से 5 वर्ष का विजन डॉक्यूमेंट तैयार कर विशेष सर्वसाधारण सभा की मंजूरी लेने का भी आवाहन किया. इसके अलावा इस पत्र में उन्होंने बैंक के अध्यक्ष व संचालक मंडल को कर्ज माफी, एक मुश्त रकम के समझौते, सीक्यूटाइजेशन कानून के प्रभावी अमल व बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई आदि को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए है. जिसमेें प्रा. भालचंद्र घोंगडे ने कहा कि, बकायादारों पर कडी कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्तियों को जब्त कर विक्री हेतु निकाला जाए, क्वालिटी लोन वितरण किया जाए और कर्ज वसूली पर विशेष ध्यान दिया जाए. साथ ही प्रतिवर्ष 20 फीसद सावधी निवेश जमा को बढाने पर ध्यान देने के संदर्भ में भी प्रा. भालचंद्र घोंगडे ने बैंक प्रशासन को जरुरी निर्देश दिए है.

Related Articles

Back to top button