अमरावती/दि.७ – संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ अमरावती भारतीय विद्यामंदिर अमरावती द्वारा संचालित भारतीय महाविद्यालय अमरावती मेें राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा सेल्फ मोटीवेशन, कम्पेटेंसी एंड लैरिंग स्ट्रेटीजी इस विषय प ऑनलाईन वेबिनार संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. आराधना वैद्य, प्रमुख वक्ता प्रा. के.सी. मोरे,वनस्पतिशास्त्र विभाग, संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ की प्रमुख उपस्थिति मेंं डॉ.प्रशांत विघे, डॉ. सुमेध वरघट राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित थे.
कार्यक्रम का प्रास्ताविक व अतिथियों का परिचय डॉ. पल्लवी सिंग ने किया. इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. आराधना वैद्य ने बोलते समय कहा कि प्रत्येक को अपने जीवन में सकरात्मक निर्माण करना चाहिए. सकारात्मक भाव होने पर मनुष्य के विचार भी सकरात्मक निर्माण करते है. तभी सकरात्मक विचार मनुष्य का जीवन बदल सकता है, ऐसा प्रतिपादन किया.
आगे कार्यक्रम के वक्ता के.सी. मोरे ने कहा कि विद्यार्थियों को जीवन में सफल होने के लिए नियोजन करना महत्वपूर्ण घटक है. नियोजन, अनुशासन, जिद्दी, प्रामणिक रूप से इस माध्यम से विद्यार्थियों को व्यक्तिमत्व विकास साध्य कर सकता है, ऐसा विचार व्यक्त किया. कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेेवा योजना के स्वयंसेवक, विद्यार्थी तथा प्राध्यापक, शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन प्रा.स्नेहा जोशी, महिला कार्यक्रम अधिकारी, सेवा योजना, आभार प्रदर्शन डॉ. प्रशांत विघे ने माना.