फसल मंडी में प्रशासकीय मंडल की संभावना
तीन विधायकों का समर्थन, जिला उपनिबंधक के पास पहुंच रही शिकायते
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-1-copy-33.jpg?x10455)
अमरावती /दि.5– सहकार क्षेत्र का राजनीतिक अखाडा रहने वाली कृषि उत्पन्न बाजार समिति में प्रशासक मंडल नियुक्त करने का प्रयास शुरु हो गया. बाजार समिति के क्षेत्र से वास्ता रखने वाले तीन विधायकों के समर्थन से इस दिशा में हलचलें शुरु कर दी गई है. जिसके लिए मौजूदा संचालक मंडल के कामकाज की गलतियों को खोजते हुए जिला उपनिबंधक के पास शिकायतें भेजने का सिलसिला शुरु कर दिया गया है. ऐसी चर्चा बाजार समिति परिसर में जमकर चल रही है.
अमरावती कृषि उत्पन्न बाजार समिति द्वारा किये गये विद्युत संबंधित कामों के लिए जिला उपनिबंधक के पास शिकायत दर्ज कराई गई है. जिसे लेकर जांच अधिकारी नियुक्त करने के साथ ही जांच रिपोर्ट में संचालक मंडल के खिलाफ आक्षेप लिये जाने का दावा शेतकरी संघर्ष समिति द्वारा किया गया है. बाजार समिति में विद्युतिकरण के कामों की ई-निविदा तैयार नहीं किये जाने और अनियमितताएं बरते जाने की शिकायत के साथ ही और भी कई तरह की शिकायतें भी जिला उपनिबंधक के पास भेजे जाने की चर्चा चल रही है. वहीं ऐसी तमाम शिकायतें राजनीति से प्रेरित रहने और सभी काम नियमानुसार होने का प्रति दावा बाजार समिति के सभापति हरीश मोरे द्वारा किया गया है.
बता दें कि, अमरावती फसल मंडल पर इस समय पूर्व विधायक यशोमति ठाकुर का वर्चस्व है. क्योंकि संचालक मंडल में उनके समर्थक सदस्यों की संख्या अधिक है. इसके साथ ही जिले की अधिकांश फसल मंडियों में पूर्व विधायक यशोमति ठाकुर ने अपने पैनल के संचालक चुनकर लाते हुए सहकार क्षेत्र में अपना दबदब स्थापित किया था. विधानसभा चुनाव में एड. यशोमति ठाकुर की हार होते ही बाजार समिति में राजनीतिक फेरबदल को लेकर गतिविधियां तेज हो गई. जिसके पीछे अमरावती खरीदी-विक्री संघ की भी पार्श्वभूमि है. बाजार समिति के संचालक मंडल में शामिल कुछ संचालकों के बीच जबर्दस्त मतभेद रहने की चर्चा चल रही है. वहीं दूसरी ओर अमरावती फसल मंडी के कार्यक्षेत्र में अमरावती, बडनेरा व तिवसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों का समावेश होता है और इन तीनों निर्वाचन क्षेत्र के मौजूदा विधायकों के साथ पूर्व विधायक यशोमति ठाकुर के मतभेद जगजाहीर है. ऐसे में तीनों विधायकों द्वारा पूर्व विधायक यशोमति ठाकुर के वर्चस्व को खत्म करने हेतु बाजार समिति के संचालकों के बीच रहने वाले मतभेदों को जमकर हमा प्रदान की जा रही है. साथ ही साथ मौजूदा संचालक मंडल को बर्खास्त कर अमरावती फसल मंडी में प्रशासक मंडल नियुक्त करने की भी योजना बनाई जा रही है. जिसके तहत कुछ समय तक प्रशासकीय मंडल रखते हुए आगे चलकर फसल मंडी के आम चुनाव करवाने का प्रयास किया जाएगा. ज्ञात रहे कि, राज्य में इस समय यद्यपि महायुति की सरकार है. परंतु सहकार क्षेत्र में कांग्रेस अब भी काफी मजबूत है. ऐेसे में भाजपा व महायुति द्वारा कांग्रेस को शह देने के लिए राजनीतिक दांवपेंच जमकर खेले जा रहे है.