अमरावती

पीएम आवास योजना के चौथे समूह में मनपा अव्वल रहने की संभावना

६६ प्रतिशत काम पूर्णता की ओर, २०८० घरकुल का काम पूर्ण

अमरावती /दि. २०-प्रधानमंत्री आवास योजना के चौथे समूह में अमरावती महानगरपालिका राज्य में अव्वल रहने की संभावना है. चौथे समूह के कुल लक्ष्य में से ६६ प्रतिशत काम पूर्णता की ओर है. राज्य में इस लक्ष्य तक पहुंचनेवाली अमरावती महानगरपालिका एकमात्र मनपा होगी. चौथे समूह में मना ने सात प्रकल्प रिपोर्ट के तहत सरकार से कुल ८०७६ घरकुल की मंजूरी मांगी थी. पहले प्रकल्प रिपोर्ट के ३५६१ में से १५११ और दूसरे प्रकल्प रिपोर्ट के ११७१ में ५७० घरकुल का निर्माण कार्य पूरा हुआ है. मनपा ने सरकार को सात प्रकल्प रिपोर्ट पेश की है और ८०७६ घरकुल का प्रस्ताव दिया था, लेकिन पीआर कार्ड नहीं रहने से प्रधानमंत्री आवास योजना के २०५० लाभार्थियों को घरकुल से वंचित रहने की नौबत आ गई है. वंचित सभी लाभार्थी झोपडपट्टी एरिया के है, उनके आवेदन अब अपात्र करने संबंध में सरकार को सूचित किया है. इसलिए मनपा का लक्ष्य घटकर ५९८६ हुआ है. इसमें से २०८० घरकुल का काम पूरा हुआ है. तथा शेष पांच प्रकल्प के १८९६ लाभार्थियों को कार्यारंभ के आदेश दिए गए है. उर्वरित घरकुल का काम प्रगतिपथ पर होने की बात मनपा प्रशासन ने कही.

घरकुल की स्थिति
प्रकल्प रिपोर्ट प्रस्ताव पूर्ण (कार्यारंभ आदेश)
पहला ३५६१ १५११
दूसरा ११७१ ५७०
तीसरां ६७७ ४३८
चौथा ११५५ ८२२
पांचवा ३८९ २६०
छठवां ९५८ ३०५
सातवां १६५ ७१
८.५० करोड़ हुए थे मंजूर
समूह क्रमांक चार अंतर्गत ८ करोड़ ५० लाख रुपए मंजूर किए गए थे. इसमें से मनपा को दो करोड़ ३० लाख रुपए प्राप्त हुए. पांच करोड़ ३० लाख रुपए लेना बाकी रहने से राज्य सरकार से जल्द ही निधि प्राप्त करने के लिए भी प्रशासन की ओर से प्रयास किया जा रहा है. राज्य सरकार को अब तक आठ डीपीआर सुपूर्द किया गया. इसमें से दो हजार हजार घरकुल की वर्क ऑर्डर दी गई है.

Related Articles

Back to top button