अमरावती

जिला परिषद के तीन सर्कल में उपचुनाव की संभावना खत्म

अमरावती/दि.21 – जिला परिषद सदस्य रहनेवाले देवेेंद्र भूयार व बलवंत वानखडे के विधायक निर्वाचित होने तथा सभापति रहनेवाली प्रियंका दगडकर का निधन हो जाने की वजह से रिक्त हुई जिला परिषद की तीन सीटों हेतु उपचुनाव लिया जाना था. किंतु अब इन तीनों सर्कल में उपचुनाव लिये जाने की संभावना लगभग खत्म होती दिखाई दे रही है और अन्य सर्कल के साथ इन तीनों सर्कल में अब आम चुनाव ही लिये जा सकते है.
यही स्थिति अमरावती व अचलपुर तहसील की दो पंचायत समितियों में भी है. जहां के दो निर्वाचन क्षेत्रों में उपचुनाव लिये जाने की संभावना लगभग खत्म हो गई है, क्योंकि आगामी वर्ष के 13 और 20 मार्च को जिला परिषद व पंचायत समितियों का कार्यकाल ही खत्म होने जा रहा है. ऐसे में उपचुनाव लेने की बजाय अन्य निर्वाचन क्षेत्रों के साथ अब सीधे सार्वजनिक चुनाव ही लिये जायेंगें.

Back to top button