अमरावती

आगामी 10 दिन में तापमान 14 डिग्री तक लुढकने की संभावना

चक्रावात के प्रभाव से हिमालय पर हो रही बर्फ बारिश

10 नवंबर के बाद विदर्भ में बादलों का वातावरण
अमरावती-/ दि.7   चक्रावात के प्रभाव के कारण हिमालय व अन्य कुछ जगहों पर बर्फ की बारिश हो रही है. हवा की निचली तह उत्तर की ओर से दक्षिण की ओर बह रही है. जिससे आगामी 10 दिन तक 14 डिग्री सेल्सियस तक तापमान लुढकने की संभावना है. 10 नवंबर के बाद विदर्भ में बादलों का वातावरण निर्माण होगा, जिससे तापमान में उतार-चढाव बना रहेगा, ऐसा अनुमान कृषि विद्यापीठ के मौसम विभाग तज्ञ प्रा. अनिल बंड ने व्यक्त किया है.
श्री शिवाजी कृषि महाविद्यालय के मोैसम विभाग तज्ञ प्रा. अनिल बंड के अनुमान के अनुसार हिमालय पर पश्चिमी चक्रावात के प्रभाव के कारण कुछ स्थानों में बर्फबारी हो रही है. हवा की निचली तह उत्तर से दक्षिण की ओर बह रही है. आगामी 9 नवंबर को एक नई पश्चिमी चक्रावात पश्चिमी हिमालय को बाधित करेगी, इसके कारण जम्मु-कश्मिर, उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है, परंतु दक्षिण-पूर्व बंगाल उपसागर से आने वाली हल्की गर्म हवा के कारण विदर्भ में होने वाले तापमान की गिरावट थम गई है. अगल 10 दिनों में अधिकतम तापमान 30 से 34 डिग्री सेल्सियस और न्युनतम तापमान 14 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. इसी तरह 15 नवंबर के बाद तापमान का औसतन इतना ही या इससे कम हो सकता है. 9 नवंबर के दिन नैऋत्य बंगाल के उपसागर में एक कम दबाव का क्षेत्र निर्माण होने की संभावना है. यह कम दाब का क्षेत्र वायव्य दिशा से पांडेचेरी, तमिलनाडू किनारपट्टी की ओर खिसकने की संभावना है, इसी कारण विदर्भ में मामूली तौर पर बादल मंडराने और कम-ज्यादा तापमान होने की स्थिति रहेगी, ऐसा भी प्रा. बंड ने व्यक्त किया.

Related Articles

Back to top button